संजय सोनी
भानुप्रतापपुर। ग्राम पंचायत भानबेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली के तहत स्कूली बच्चों द्वारा शनिवार को रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सामूहिक श्रमदान कचरा कलेक्शन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य झरना हेमंत ध्रुव,जनपद अध्यक्ष सुना राम तेता ,जनपद उपाध्यक्ष निर्मला कावडे,सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदीप कोरेटी , सरपंच ग्राम पंचायत भानबेड़ा ममता ठाकुर,सरपंच भेडिय़ा मधु तेता,उप सरपंच भानबेड़ा खेमलाल साहू ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष जितेंद्र पांडे , नरेश जायसवाल, प्राचार्य भानबेड़ा जे.आर. तेता ,वार्ड पंच कन्हैया कुंजाम ,अरुणा गावड़े , मीना बघेल , रमशिला जैन , शके. वी.ठाकुर ,आ.बा.कार्य रूखमणि गुप्ता, स्वच्छता दीदी राजेश्वरी साहू ,सुशीला गायकवाड़ ,खिलेश्वरी तेता,पीला बाई यादव, बिरजा बाई नरेटी, कृष्णा शोरी,मालती भूआर्य,सोनबती पुजारी, सचिव भानबेड़ा अनिल पटेल,खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चांदनी उईके, रश्मि शर्मा ,रोजगार सहा.गोमती जैन ,शिक्षक राजेश शर्मा राजेश चालकी, अंजू कोमरे, रवि प्रकाश लौहसिंह एवं समस्त शाला स्टॉप ग्राम वासी उपस्थित हुए।
Bastar news- स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन

19
Jul