अधिक दरों पर खरीद रहे किसान
संजय सोनी
भानुप्रतापपुर। बरसात प्रारंभ से ही खाद की कालाबाजारी शुरू हो जाता है। किसानों को जरूरत के अनुसार सोसायटी से खाद नही मिलने के कारण उन्हें कृषि सेवा केंद्र से कई गुना अधिक मूल्य पर खाद खरीदना पड़ता है।
भानुप्रतापपुर स्थित श्रद्धा कृषि केंद्र से यूरिया खाद 50 किलोग्राम का बैग जिसकी वास्तविक मूल्य 66 रुपये 50 पैसा है जिन्हें 800 रुपये में बिक्री किये जाने की बात सामने आ रही है। विदित हो कि प्रति वर्ष खाद की समस्या रहती है। जितनी मात्रा में सोसायटी में खाद मिलनी चाहिए वो नही मिल पाती है, जबकि बाजार कृषि सेवा केंद्र में खाद का भंडारण रहता है। सोसायटी से खाद नही मिलने के कारण अधिक दामो पर इन कृषि केंद्र में आसानी से खाद उपलब्ध हो जाता है।
बता दें कि खाद की समस्या को लेकर किसान का धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम जैसी स्थिति निर्मित हो चुकी है। इसके बावजूद शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दिया जाता है और न ही इस पर कभी गम्भीर दिखाई दिए है। मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर स्थित श्रद्धा कृषि केंद्र खाद का भंडारण है। वो किसानों को अधिक दरों पर खाद बेचे जाने की बात सामने आ रही है।
इस संबंध में यशवंत तिवारी व कुछ किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी में उन्ही किसानों को निर्धारित मात्रा में खाद दिया जाता है जो दर्ज करवाई है। शेष किसानों को नही मिल पाता है जिसके चलते उन्हें बाजार से अधिक मूल्य पर खाद खरीद कर अपना काम चला रहे है। किसानों ने बताया कि यूरिया खाद का उपयोग धान के फसल पिला न पड़े इसलिए यूरिया खाद का उपयोग करते है। किसानों ने बताया कि सोसायटी में यूरिया खाद का मूल्य 266 रुपये 50 पैसा प्रति 50 किलोग्राम बेग है। लेकिन बाहर बाजार से उसी खाद को किसानो को देखकर 750, से 800 व किसी किसी को 1000 रुपये तक श्रद्धा कृषि केंद्र में बेचे जाने की बात सामने आ रही है।