Narayanpur Latest News : बच्चो ने बस्तर कमिश्नर के काफिले को रोका, कमिश्नर ने जल्द व्यवस्था दूरस्थ करने की कही बात

Narayanpur Latest News :

Narayanpur Latest News : शिक्षको की कमी को लेकर दो दिनों से डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के बच्चे कलेक्ट्रेट कार्यालय का काट रहे है चक्कर

Narayanpur Latest News : नारायणपुर – नारायणपुर जिले के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के बच्चो ने अपनी शिक्षको की मांग को लेकर आज बस्तर कमिश्नर का काफिला को रोका , बस्तर कमिश्नर ने बच्चो से पूछा आपने गाड़ी क्यों रोकी तो बच्चो ने बताया की कल साढ़े तीन घंटा कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट के सामने बैठे थे और आज एसडीएम साहब ने मिलाने को कहा था लेकिन आज भी तीन घंटे से खड़े है लेकिन कोई हमारी नही सुन रहा है इसलिए आपके काफिले को रोका ।

also read : Balrampur Latest News : महाविद्यालय व स्कूली छात्र- छात्राएं रेडक्रॉस वॉलेंटियर्स के रूप में निभाएंगी अहम भूमिका -कलेक्टर विजय दयाराम के.

कमिश्नर ने बच्चो से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समस्याओं का जल्द निराकरण कर उनकी शिक्षा व्यवस्था दूरस्थ कराने की बात कही । वही बच्चे बस्तर कमिश्नर से मिलने के बाद उनसे मिले आश्वासन से संतुष्ट दिखे ।

डीएवी स्कूल के बच्चो का कहना है कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के हम सभी बच्चे और हमारे पालक शिक्षको की कमी के चलते खराब होती हमारी पढ़ाई को लेकर जिला कलेक्टर सर को आवेदन देने पहुंचे थे लेकिन कलेक्टर सर के नही होने से साढ़े तीन घंटे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और कलेक्टर सर का इंतजार करने लगे ।

इस बीच एसडीएम , डिप्टी कलेक्टर सर ने बात की तो हमने उनसे कहा था कि आप लोगो को पिछले साल से आवेदन दे देकर थक गए है पर आज तक कुछ नहीं हुआ है इसलिए अब कलेक्टर महोदय से मिलकर ही जायेंगे ।

वही थाना प्रभारी नारायणपुर ने हम बच्चो को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठकर बात करने की बात कही जिस पर बच्चे मान गए ।

जिसके बाद एसडीएम सर के साथ बच्चो और पालकों के साथ बैठक कर कलेक्टर के दौरे पर होने की जानकारी देते हुए अगले दिन मिलाने की बात कही जिसके बाद बच्चे और पालक वापस लौट गए थे लेकिन आज जब एसडीएम सर से मिलाने की बात कही तो मिलाते है बोले पर उनसे नही मिलाया गया ।

तीन घंटे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर खड़े रहने पर भी हमसे मिलने किसी भी अधिकारी ने दिलचस्पी नहीं दिखाया ।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

तब हमने दौरे पर आए बस्तर कमिश्नर के काफिले को रोककर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने जल्द समस्याओं को दूर करने की बात कही है । हमे विश्वास है की कमिश्नर सर हमारी समस्या जल्द दूर करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU