Bastar MLA बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने की दोनों महापुरुषों की छायाचित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित

Bastar MLA

Bastar MLA देश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठा दिलाई

Bastar MLA जगदलपुर। 31 अक्टूबर एक ऐसी तिथि है जब देश को एकजुट करने वाले लौह पुरुष की जयंती और अखंड भारत के लिए अपने प्राण देने वाले लौह नेतृत्व की पुण्यतिथि है..बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली लौह व्यक्तित्व, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नेतृत्व करके देश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठा दिलाई।

Bastar MLA बस्तर विधायक ने कहा की महान देशभक्त, दृढ़ विश्वासी एवं दृढ़ इच्छा शक्ति एवं साहस का पर्याय देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं. देश के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण में ऐसे “लौह पुरुष” का योगदान अविस्मरणीय है.

Bastar MLA  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी, एवं लौह पुरुष प्रथम गृहमंत्री स्व. वल्ल्भ भाई पटेल, जी के पुण्यतिथि एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. बाबा जी के जन्मदिवस पर आज जगदलपुर स्थित दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंचकर गरीब बेसहारा, लोगों को कंबल, फल,बस्तर विधायक जी द्वारा बाटा, गया उसके पश्चात महारानी अस्पताल में मरीजों से भेंट मुलाक़ात कर उनकी समस्याओँ से अवगत कर होकर जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि पर उन्हें फल, शाल बाटकर उत्साह पूर्वक बनाया।

Bastar MLA  जिसमें मौजूद रहेबालक राम जोशी राजू नारंग, ईश्वर खम्बारी, उदयनाथ जेम्स,बी एस सिदार, आशीष मिश्रा, विक्रम डांगी,कमल दुबे, कविता साहू,मोहन झाली,जीवनाथ,जगमोहन बघेल, राकेश मिश्रा, हरीश पारख,राजेश कुमार, जीतेन्द्र तिवारी, जागेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, लल्ला झाली, गोविंद, कमल पाड़ी, उषा ठाकुर, हरीश पूरी, सतेंद्र यादव, गुलेश पंत, नीलम कश्यप, एस.नीला कृष्ण मौर्य एवं समस्त कार्यकर्त्तागण, व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU