बस्तर दशहरा : परंपरा और बॉलीवुड का संगम, लालबाग मैदान बनेगा आकर्षण का केंद्र

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा इस साल और भी भव्य व खास होने जा रहा है। जगदलपुर का ऐतिहासिक लालबाग मैदान इस बार परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम बनेगा। यहां आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार, अयोध्या की रामलीला मंडली और बस्तर के स्थानीय कलाकार एक ही मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

रामलीला और बॉलीवुड सितारे एक साथ

अयोध्या में राम जन्मोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे चुकी रामलीला मंडली इस बार जगदलपुर पहुंचेगी और भगवान राम की लीलाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। इसके साथ ही भोजपुरी गायक व दिल्ली सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी इस आयोजन को और खास बनाएगी।

बॉलीवुड कलाकार करेंगे संगीतमय धमाल

इस बार मेले का मुख्य आकर्षण होंगे—

  • अभिजीत सावंत
  • पवनदीप राजन
  • रूपाली जग्गा
  • चेतना भारद्वाज
  • उदय मलिक

ये सभी कलाकार 4 से 7 अक्टूबर तक हर शाम रात 8 से 10 बजे तक मंच पर संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे।

‘लोकल फॉर वोकल’ थीम पर आयोजन

आस्था और परंपरा के साथ-साथ इस बार संस्कृति और आधुनिकता का भी संगम देखने को मिलेगा। स्वदेशी मेला को “लोकल फॉर वोकल” थीम पर सजाया गया है।

  • बस्तर की वन उपज और हस्तशिल्प प्रदर्शित होंगे।
  • छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ अन्य राज्यों से भी स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद लेकर आएंगे।

स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मंच

कार्यक्रम में न केवल बड़े कलाकार, बल्कि स्थानीय कलाकार और स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

  • शाम 5 बजे से ट्राइबल डांस दल और लोक कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

जिला प्रशासन ने आयोजन की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, सुरक्षा और दर्शकों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन को यादगार बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *