Basna Latest News : शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड के प्रधान पाठक के जन्म दिवस पर न्योता भोज का आयोजन
Basna Latest News : बसना ! बसना ब्लाक के वन आंचल क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला बिलखंड के प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे के जन्म दिवस और गांधी जयंती ,लाल बहादुर शास्त्री जी जन्म दिवस के शुभअवसर पर प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे द्वारा न्योता भोज करवाया गया !
जिसमें सर्वप्रथम गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का पुजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया गया तत्पश्चात प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे केक काटकर सभी बच्चों, पालकों, सभी एस एम सी अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे जी को पुष्प से स्वागत करते हुए जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई, शुभकामनाएं दी !
Basna Latest News : उसी कड़ी में प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य का कामना की। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक डेहरीलाल पटेल,टिकेलाल सामल, अशोक यादव, विजय कश्यप,अगिन बरिहा,शम्भु सिंह पारेश्वर,मालिकराम सिदार,एस एम सी अध्यक्ष अभ्यास भोई, उपाध्यक्ष ललित बरिहा,
सदस्य पुनाईबाई चौहान, विजय कुमार भोई, शैलेन्द्र चौहान सावित्री निषाद, विमला भोई, हीराबाई सिदार, मीना बाई, कनकुमारी चौहान,रमला निषाद, चंद्राबाई बरिहा, गोमती चौहान, शकुंतला बरिहा, राधिका बरिहा,बेदबाई चौहान उपस्थित रहे।