Bar association : जिले की मांग को लेकर सैकड़ों अधिवक्ता मौन धरने पर बैठे, देखिये VIDEO

Bar association :

राजकुमार मल

 

Bar association जिले की मांग को लेकर सैकड़ों अधिवक्ता मौन धरने पर बैठे

 

 

Bar association भाटापारा– स्वतंत्र राजस्व जिले कि माँग को लेकर अधिवक्ता संघ भाटापारा ने एक दिवसीय मौन धरना तहसील चौक भाटापारा मेंकिया ।

अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की ।

 

Bar association तहसील चौक भाटापारा में बार एसोसिएशन भाटापारा के सैकड़ों अधिवक्ता मौन धरने पर बैठे रहे। अधिवक्ताओं की मांग थी कि 42 वर्षों से चली आ रही भाटापारा जिले की मांग को सरकार पूर्ण करें।अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल को भी लागू करें, ताकि अधिवक्तागणों को आने वाली विपत्ति में समय अनुकूल सुरक्षा मिल सके।

 

संघर्ष की कहानी पुरानी है-

 

अधिवक्ता संग भाटापारा के द्वारा पृथक जिले की मांग 40 वर्षों से चली आ रही है जब दुबे आयोग गठित की गई थी और तत्कालीन मध्यप्रदेश में दुबे आयोग ने यह अनुशंसा की थी कि भाटापारा में जिला बनने की पूरी पात्रता है तब से लेकर अधिवक्ता संघ लगातार संघर्षरत है।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन –

 

 

Dantewada BJP : अमानक खाद व किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर भाजपा ने धरनाप्रदर्शन कर किया कलेक्ट्रेट का  घेराव

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यदु की अगुवाई में संघ के पदाधिकारी सहित समस्त अधिवक्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ को विश्वास है कि जब भी जिले की घोषणा होगी अपने किए हुए वादे के अनुरूप प्रदेश के मुखिया भाटापारा को निश्चित रूप से जिला बनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU