Bangladesh Crime News : किसी के साथ लिव इन मे, तो किसी को दिया प्यार का झांसा… अबू बकर ने हिंदू युवती को 3 टुकड़ों में काटकर फेंका
Bangladesh Crime News : कोलकाता: बांग्लादेश से दिल दहला देने वाली खबर मिली है. खुलना शहर के गोबरचका इलाके में अबू बकर ने पहले एक हिंदू महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी

Bangladesh Crime News : और उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह घटना 7 नवंबर 2022 की है। मृतका की पहचान कविता रानी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि आरोपी अबू बकर ने महिला के शव को पॉलीथिन में लपेटकर तीन टुकड़ों में बांधकर नाले में फेंक दिया था.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने 7 नवंबर 2022 की सुबह हत्यारे अबू बकर को हिरासत में ले लिया.

RAB-6 के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मोस्ताक अहमद ने हत्या के बारे में मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार अबू बकर और उसकी तथाकथित पत्नी सपना पिछले तीन साल से राजू नाम के व्यक्ति के घर गोबराचका
चौराहा नंबर 1 में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. सपना कानूनी तौर पर अबु की पत्नी नहीं हैं। वह शहर के प्रिंस अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती है। अबू एक रिश्ते में होने के बावजूद कविता को अपने झूठे प्यार के जाल में फँसा लेता है।
बताया जाता है कि हत्याकांड से कुछ दिन पहले कविता और अबू बकर की मुलाकात हुई थी। घटना के 5 दिन पहले ही आरोपी महिला से मिला था। वह कविता को अपने किराए के मकान में ले आया था।

उस समय उसकी कथित पत्नी सपना काम पर गई हुई थी। इस बीच दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। कविता के बारे में जोर से बोलने पर अबू बक्र ने उसका गला घोंट कर मार डाला।
बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए वह किचन से धारदार चाकू लेकर आया और कविता का सिर भी धड़ से अलग कर दिया। उसके दोनों हाथ भी कटे हुए हैं।
अबू बक्र ने अपने कटे सिर और हाथ को पॉलीथिन में लपेट लिया. बाकी लाश को उसने एक डिब्बे में रख दिया।
आरएबी के अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि उसी रात (5 नवंबर 2022) अबू बक्र ने अपनी तथाकथित पत्नी सपना के साथ रूपसा नदी पार की थी और ढाका के लिए रवाना हुए थे।

आरएबी इंटेलिजेंस ने पुलिस के साथ मिलकर 6 नवंबर 2022 की रात आरोपी अबू बकर के ठिकाने का पता लगाया है। जिसके बाद उसे और सपना को गाजीपुर जिले के बासन थाना क्षेत्र के चौरास्ता इलाके से हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने गिरफ्तार आरोपी को सोनाडांगा थाने की पुलिस को सौंप दिया है.