CG Latest News : छत्तीसगढ़ सरकार कितना भी चाहे विकास की बात करें लेकिन धरातल पर देखा जाए तो विकास के नाम पर सिर्फ एक कहावत है….
CG Latest News : सक्ती.. छत्तीसगढ़ सरकार कितना भी चाहे विकास की बात करें लेकिन धरातल पर देखा जाए तो विकास के नाम पर सिर्फ एक कहावत है,चाहे गौठान की बात करें,या फिर ग्रामो के सड़क की बात करें।
Also read :Dhamtari 17 November : एक सप्ताह में हो जाएगा पेचवर्क काम पूरा
CG Latest News : नवीन सड़क की मांग और शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने को लेकर गांव के लोग आए दिन अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं,लेकिन ग्रामीण जनों को अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिलता है।
इस ग्रामीण परेशान होकर जिला पंचायत सदस्य माधुरी चंद्रा एवं सरपंच के साथ गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में सक्ती कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा पको बता दे,की सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भोथिया से
आमापाली, कोसमपाली झालरौंदा 10 किलोमीटर तक सड़क की हालत इतनी खराब है की वाहन तो दूर पैदल चल नही सकते ग्रामीणों द्वारा अपने ज्ञापन में मांग की गई की नवीन सड़क निर्माण और आमापाली चीखलरौंदा गांव के बीच पुलिया
निर्माण करने की मांग को लेकर आमापाली के सरपंच रूखमणी चौहन जिला पंचायत सदस्य माधुरी चंद्रा के नेतृत्व में सैकड़ों महिला ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सरपंच रूखमणी चौहान ने बताया कि गांव में खराब सड़क होने के कारण
सरकार की योजना महतारी एक्सप्रेस, संजीवनी एक्सप्रेस, 112 वाहन तथा कई ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी
जैसे योजनाओं के लिए जो शासकीय भूमि सुरक्षित रखा था जिसमे गौठान कार्य चल रहा था जिसमें गांव के कुछ असामाजिक तत्व व्यक्ति के द्वारा कब्जाकर फसल लगा लिया गया है,जिसके चलते सरकार की महत्वपूर्ण योजना के
निर्माण में रुकावट हो रही है, एवं गांव के शासकीय भूमि से बेजा कब्जा को हटाने, नवीन सड़क और पुलिया के निर्माण
जल्द से जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में नेशनल हाईवे पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठने की चेतावनी जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंच के द्वारा ज्ञापन में लिखित दिया गया