भोपाल। तमिलनाडु के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने Coldrif कफ सिरप पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सिरप के अलावा कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी राज्य में पाबंदी लागू कर दी गई है।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के सेवन से बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु से रिपोर्ट मांगी थी, जो सुबह प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा कार्रवाई किया गया।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय और राज्य स्तर पर जांच जारी है। दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में पहले ही इस सिरप पर पाबंदी लग चुकी थी। Coldrif सिरप के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुल 12 बच्चों की मौत हुई है। इस कारण एमपी सरकार ने भी तुरंत इसे बैन कर दिया।