Balrampur News: सडक़ किनारे पत्थर से टकराई बाइक, 2 की मौत

सडक़ किनारे पत्थर से टकराई बाइक, 2 की मौत

बलरामपुर में रात को घूमने निकले थे तीन युवक, एक नाबालिग की हालत गंभीर

बलरामपुर। जिले के सिधमा-ककना मार्ग पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे लगे पत्थर से टकरा गई। जिससे युवक उछलकर नीचे जा गिरे। हादसे में नाबालिग समेत 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल है। घटना बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र की है।

दरअसल, सरगुजा के लुंड्रा के ग्राम कुंदीकला निवासी धमेंद्र पावले (21) के साथ गांव के ही सूरज सिंह (16) और अमृत गोंड (17) बाइक पर शुक्रवार शाम गांव से निकले थे। रात को वे सिधमा गांव की ओर चले गए। वापस आते समय सिधमा-ककना मार्ग पर चंदन बाड़ी के पास बाइक माइलस्टोन पत्थर से टकरा गई।

सुबह ग्रामीणों ने दी हादसे की सूचना
सुबह करीब 6.30 बजे सडक़ से गुजर रहे ग्रामीणों ने मौके पर बाइक सवारों को पड़ा देखा, तो सूचना बरियो पुलिस को दी। सूचना पर बरियो चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में धर्मेंद्र पावले और सूरज गोंड की मौत हो गई थी। वहीं, अमृत गोड़ गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने अमृत गोंड को उपचार के लिए बरियो अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर रेफर कर दिया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों मृतकों के शवों को बरियो हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनके परिजन भी पहुंच गए हैं। परिजन भी यह नहीं बता पाए कि तीनों कहां गए थे।
https://aajkijandhara.com/ruckus-in-surguja-after-drishyam-incident/

तीनों के सिर पर आई चोटें, कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं
बरियो चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर ने बताया कि, हादसे में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इस कारण दो युवकों की मौत हो गई। घटना कब हुई, इसका भी पता नहीं चल सका है। आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिला है। जहां हादसा हुआ है, वहां सडक़ खासी चौड़ी है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सामने से आ रहे किसी वाहन से साइड लेने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।