Balodabazar Police : विशेष अभियान चलाकर 331 नग मोबाईल किया गया रिकवर, देखिये VIDEO

Balodabazar Police विशेष अभियान चलाकर 331 नग मोबाईल किया गया रिकवर

Balodabazar Police बलौदाबाजार !  जिला बलौदाबाजार पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 331 नग मोबाईल रिकवर किया लगभग ₹39 लाख रुपये से भी अधिक कीमत मूल्य के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल रिकवर किया गया पुलिस टीम द्वारा जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, अंबिकापुर आदि जिले से मोबाइल रिकवर किया गया अभियान में दसरे राज्य उड़ीसा, नागपुर महाराष्ट्र, बालाघाट मध्यप्रदेश से मोबाइल रिकवरभी किया गया जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुमने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी रिकवर मोबाईल को उनके मालिकों को सुपूर्द किया गया गुम मोबाईल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाईल वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं वर्ष 2022 में भी 04 बार अभियान चलाकर लगभग 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 614 मोबाइल रिकवर किया जा चुका है ।

Train gift : अंतागढ़ को मिली एक और नई ट्रेन की सौगात,देखिये VIDEO

जिले के एसएसपी ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे जिनकी शिकायत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज थी वह मोबाइल रिकवर हुए हैं जिसको वापस करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है कुल 331 नग मोबाइल रिकवर किया लगभग ₹39 लाख रुपये से भी अधिक कीमत मूल्य के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल रिकवर किया गया जिससे कि मोबाइल मालिकों को वापस किया जाएगा इससे पूर्व भी वर्ष 2022 में भी 04 बार अभियान चलाकर लगभग 65 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के 614 मोबाइल रिकवर किया जा चुका है ।

 

बाइट01- दीपक झा, एसएसपी बलौदाबाजार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU