Balodabazar News Today : शाला विकास समिति की बैठक संपन्न शाला के विकास को लेकर लिए गए निर्णय

Balodabazar News Today :  शाला विकास समिति की बैठक संपन्न शाला के विकास को लेकर लिए गए निर्णय

Balodabazar News Today :  बलौदाबाज़ार !  बलौदाबाजार के एम डी वी आत्मानंद इंग्लिश उकृष्ठ विघालय मे शाला विकास एवम प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक का आज संस्था में संपन्न हुआ।

बैठक में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश केशरवानी , समिति की सचिव तथा संस्था की प्राचार्य  ऋतु शुक्ला जी तथा समिति के सभी सदस्य सतीश पटेल पार्षद,मनोज पुरेना पार्षद,तारा चंद कन्नोजे, निरजन जयसवाल,घनश्याम भारती उपस्थित रहें।

बैठक में संस्था के उत्तरोत्तर विकास शिक्षा में गुणवत्ता,व बच्चों के मानसिक के साथ शारीरिक विकास के साथ अनुशासन बनाने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर चर्चा पश्चात निर्णय लिया गया।

 

Leopard in Gariaband: चितवा डोंगरी में दिखा Leopard,  एक महीने से लगातार दिख रहे तेंदुए ने खिचाई फोटो इस बार हुआ कैमरे में कैद

Balodabazar News Today :  साथ ही प्रांगण के पीछे की जंगल झाड़ियों की साफ सफाई, भौतिकी विषय के अध्यापन हेतु शिक्षक की व्यवस्था तथा अध्ययन अध्यापन में विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश समिति के अध्यक्ष द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश केसरवानी एवं समस्त सदस्यों के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” के तहत संस्था प्रांगण के वृक्षारोपण किया गया।

Related News