Balodabazar News : जिला चिकित्सालय मे ईलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

Balodabazar News : जिला चिकित्सालय मे ईलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बलौदाबाजार

तबीयत बिगड़ने पर प्रायवेट चिकित्सालय से लाया गया था शासकीय चिकित्सालय सांस लेने मे थी काफी तकलीफ
शासकीय डाक्टर के प्रायवेट चिकित्सालय मे था बुजुर्ग भर्ती

Balodabazar News : बलौदाबाजार जिले मे कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आयी है जहाँ एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से ईलाज के दौरान मौत हो गयी है। चिकित्सालय सूत्रों की से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय चिकित्सालय मे ही पदस्थ एक डाक्टर उसे बुजुर्ग को अपने निजी चिकित्सालय मे ईलाज कर रहा था इस

https://jandhara24.com/news/152678/gita-gopinath-deputy-md-of-the-international-monetary-fund/

Balodabazar News : दौरान उसकी ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहाँ कोरोना टेस्ट कराये जाने पर पाजिटिव पाया गया और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सवाल यह उठता है कि यदि वह कोरोना पाजिटिव था तो डाक्टर ने पहले जिला चिकित्सालय क्यों नहीं भेजा तबीयत बिगड़ने पर ही क्यों भेजा। और उस मरीज का ईलाज

करने वालों का टेस्ट हुआ है या नहीं यह बड़ा सवाल है फिलहाल नये सत्र मे एक लंबे अंतराल के बाद कोरोना से पहली मौत हुई है जिसकी पुष्टि जिला चिकित्सालय के डाक्टर ने किया है।

Bollywood Latest News : पलक तिवारी ने किया बड़ा खुलासा, सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बना है नियम..

छत्तीसगढ़ राज्य में जहाँ कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है वही बलौदाबाजार जिले मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है जो जिले वासियों के लिए बड़ा गंभीर विषय है दो वर्ष के कठिन दौर से जैसे जैसे जीवन पटरी मे आ रही थी कि कोरोना की दस्तक ने फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है

यह जरूर है कि पिछले वर्ष की तुलना में जिला चिकित्सालय मे काफी सुविधा जुटा ली गयी है पर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है
बलौदाबाजार जिले मे एक अप्रैल 2023 से देखे तो कोरोना के 33 मामले सामने आये है जिसमें 28 एक्टिव है चार जिला चिकित्सालय मे भर्ती है

जिसमें एक वेंटिलेटर पर है वही कल शाम एक की मौत हो गयी है।
वही जिला चिकित्सालय मे देखे तो अव्यवस्था का माहौल देखने को मिल रहा है लोग एकदुसरे मे चढे बैठे है पर स्वास्थ्य विभाग यहाँ पर कोई व्यवस्था नहीं कर रही यह जरूर हैकि कर्मचारी मास्क लगाये है पर आम लोगों के लिए कोई नियम नहीं दिखाई दे रहा है।

डाक्टर अशोक वर्मा ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को सांस लेने मे काफी तकलीफ थी यहाँ पर कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें पाजिटिव पाया गया है और कल देर शाम उसकी मौत हो गयी है मरीज पहले बलौदाबाजार के निजी चिकित्सालय मे भर्ती था तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर यहाँ लाया गया था।

पिछले कोरोना संक्रमण काल की बात करे तो जिले मे 46071 केश पाजिटिव पाया गया था तथा लगभग 1060 लोगों की मौत हुई थी । वही अभी शुरूआती दौर में 33 मरीज मिले हैं जिसमें 28 एक्टिव है जिसमें एक वेंटिलेटर पर है सता तीन भर्ती है और बाकी आईसोलेशन मे है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU