Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा. खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा. खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि

 

Balodabazar News : बलौदाबाजार : डॉ खूबचंद बघेल जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा बस स्टैंड के गार्डन में स्थापित डॉ खूबचंद बघेल जी की मूर्ति एक माल्यार्पण किया गया उपस्थित अतिथि द्वारा डॉ खूबचंद जी डॉ खूबचंद बघेल जी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन मैं प्रकाश डाला गया

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि
Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि

https://jandharaasian.com/kangana-ranaut-new-statement/

Balodabazar News : जिसमें टेसूलाल धुरंधर जे पी धुरंधर के द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती में कहा की छतीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा माटी पुत्र थे। वे जाति, धर्म, भाषा, मूल निवासी की संकुचित अवधारणाओं से परे थे। उनका मानना था कि ‘छत्तीसगढ़िया’ वही है

जो छत्तीसगढ़ के हित की बात करता है। अपने जाति के संगठन के मुखिया होने के बाद भी उन्होंने पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के संचालन के लिए भ्रातत्व संगठन का गठन किया, जिसका एक व्यापक जाति निरपेक्ष और धर्म निरपेक्ष आधार था।

CG Monsoon Session : नग्न प्रदर्शन मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने क्या कहा

उनके द्वारा किए गए समाजिक कार्य
डॉ. बघेल खुले विचारों के थे। उन्होंने कुप्रथा का जमकर विरोध किया। होली के दौरान कराये जाने वाले ‘किसबिन नाच’ को बंद कराने के लिए उन्होंने सत्याग्रह किया और इसमें सफल भी रहे। इसके अलावा उन्होंने ‘पंक्ति तोड़ो’

आंदोलन चलाया। इस आंदोलन का उद्देश्य था ‘कोई भी व्यक्ति किसी के भी साथ एक पंक्ति में बैठकर भोजन कर सकता है’। जाति के आधार पर अलग पंक्ति नहीं होनी चाहिए। इस आंदोलन में भी डॉ. बघेल सफल रहे। बघेल जी के कुछ रचनाएँ जैसे

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि
Balodabazar News : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने डा खुबचंद बघेल को किया याद दी श्रद्धांजलि

ऊँच-नींच : छुआछूत और जातिप्रथा को कम करने के लिए इस नाटक को लिखकर मंचन किया गया।
करम-छंडहा : यह नाटक आम आदमी की गाथा और बेबसी को दर्शाता है।

जनरैल सिंह : छत्तीसगढ़ के दब्बूपन को दूर करने का रास्ता बताया गया है।
भारतमाता : 1962 में भारत-चीन युद्ध में इसे लिखकर मंचन कराया गया तथा चंदा इकठ्ठा कर भारत सरकार के पास भिजवाया गया।
भारत की आजादी से लेकर भारत के विकास में अहम योगदान देने वालों में डॉक्टर खूबचंद बघेल जी है।

खूबचंद जी के अथक प्रयास की वजह से ही सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन देखने को मिला और उसका लाभ आज भी छत्तीसगढ़ और देश की जनता को मिल रहा
है / जयंती के अवसर में नगर प्रमुख नरसिंह वर्मा राज्यमंत्री ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा थानेश्वर वर्मा युवा अध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा छात्रावास प्रभारी गणेश बाघमार बाघमार भुनेश्वर वर्मा और महीला नगर इकाई के सदस्य शालिनी कश्यप रूबी वर्मा नगर वासी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU