Balodabazar Excise Department : 15 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Balodabazar Excise Department : बलौदाबाजार ! कलेक्टर रजत बंसल द्वारा अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग को तत्काल अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस पर आबकारी विभाग ने सिमगा मे कार्यवाही करते हुए 15 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध गोवा अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जप्त शराब की कीमत 90 हजार बताई जा रही है.
Balodabazar Excise Department : मामले की जानकारी देते हुए आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले मे अवैध शराब कारोबारियो पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी मे सुचना मिली कि सिमगा के शंकर नगर स्थित मकान में अवैध शराब बिक्री के लिये रखा गया है

जिसपर आबकारी सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी के निर्देशन मे आबकारी विभाग की टीम ने सिमगा के शंकर नगर स्थित मकान में दबिश देकर 15 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध गोवा अंग्रेजी शराब जप्त की जप्त शराब की कीमत लगभग 90 हजार है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों मे अजय वैष्णव पिता- अशोक दास उम्र 20वर्ष साकिन शंकर नगर वार्ड सिमगा थाना सिमगा एवं
अरुण गौतम पिता संतोष गौतमउम्र-22 वर्ष साकिन-शंकर नगर वार्ड सिमगा थाना सिमगा है !
Balodabazar Excise Department : आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) ,34(2),36,59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
Bemetara news today सामान्य वर्ग के अधिकारों के हनन के विरूद्ध जन आक्रोश आंदोलन
उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, डॉ सुकांत पांडेय,विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक राधागिरी गोस्वामी,देवीप्रसाद तिवारी तथा ड्राइवर नीलकंठ का विशेष योगदान रहा।