Balodabazar Collector : युवाओं के अंदर सफलता के प्रति जोश , जुनुन, व आत्मविश्वास जगाने हम होंगे कामयाब अभियान की कलेक्टर दीपक सोनी ने की शुरुआत
Balodabazar Collector : बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने युवा छात्र छात्राओं को कैरियर मे सफल बनने उनके अंदर जोश, जुनुन व आत्मविश्वास जगाने जिले में हम होंगे कामयाब अभियान की शुरुआत की है।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में हम होंगे कामयाब’ पर कार्यशाला का आयोजन कर किया गया। जिसमें लावलीहुड,कॉलेज, स्किल के प्रशिक्षित छात्र सहित अन्य छात्र छात्राएं लगभग 2 सौ से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम मे उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही उनके शंकाओ एवं प्रश्नों का जवाब देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कलेक्टर सोनी ने कहा ‘हम होंगे कामयाब’ कार्यक्रम जिले के युवाओं के लिए एक वृहद अभियान है। जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि जिले के युवाओं तक पहुंचकर उनकी करियर काउंसलिंग और गाइडेंस, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और संपूर्ण शिक्षा के साथ ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देकर उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें मार्गदर्शन देना, ताकि जिले के युवा अपना भविष्य संवार सके और सकारात्मक राह की ओर बढ़ सके।
Related News
‘हम होंगे कामयाब’ कार्यशाला में मौजूदा दौर में युवाओं के समक्ष चुनौतियां,व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर संबधित शंकाओं के संबध मे चर्चा एक्सपर्ट द्वारा की गई। जिसमे मानसिक एवं साइंटिफिक विधि शामिल था। रायपुर एवं बिलासपुर से पहुंचे एक्सपर्ट हेमंत मुदलियार, भूपेंद्र कुमार, ऋत्विक झा एवं रितेश जोशी ने यह प्रशिक्षण दिया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कहा कि यह जिले में अपनी तरह का पहला ऐसा अभियान है जिसके माध्यम से युवाओं की शिक्षा और उनके करियर को लेकर बातचीत और क्षमतावर्धन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को आसानी से करियर काउंसिलिंग,रोजगार, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हो या स्टार्टअप चलानी हो सब के लिए हम गुणवत्ता युक्त संसाधन उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है।
भविष्य के लिए हम यहां नये इनक्यूबेशन सेंटर एवं कैरियर गाइडेंस हेतु नये सेंटर की स्थापना जिला मुख्यालय में कई जाएगी। हमारे इस काम मे नीति आयोग एवं टाटा ट्रस्ट भी सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे कार्यक्रम आने वाले समय मे सभी विकासखंड मुख्यालयों में किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक बच्चें लाभांवित हो सकें।
कलेक्टर ने युवाओं को दिलाई शपथ
कलेक्टर ने युवाओं को अच्छा नागरिक बनने की शपथ दिलाई.जिसमे अपने देश, राज्य और जिला बलौदाबाजार का एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता का सम्मान और उसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने देश के संविधान और कानूनों का पालन और समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना योगदान देने,समाज और समुदाय की सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने,सभी धर्मों,
जातियों और समुदायों का सम्मान और समाज में भाईचारे और समानता की भावना को बढ़ावा देने,पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रयास और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन और देश की प्रगति और विकास में अपना सक्रिय योगदान देने,महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के भेदभाव या हिंसा का विरोध और समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास, नशे के किसी भी प्रकार से दूर और अपने परिवार, दोस्तों तथा समाज के अन्य लोगों को भी नशे से बचने के लिए प्रेरित करने और नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए शपथ लिया गया।
Balodabazar Collector : युवाओं ने कहा कि बहुत अच्छा आयोजन था हमारे मन में शंकाये थी जिसे दुर किया गया है इस तरह के आयोजन से निश्चित ही हमारा मनोबल बढ़ेगा और हम जीवन में कामयाब होंगे। ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए।