Balodabazar Collector : जिला चिकित्सालय में मरीजों व परिजनों से होता है दुर्व्यवहार पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत
Balodabazar Collector : बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार का जिला चिकित्सालय जहाँ एक ओर साफ सफाई व व्यवस्था के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहा है वही इसका दुसरा रूप भी सामने आ रहा है जहाँ मरीजों व उनके परिजनों से वहाँ पदस्थ स्टाफ दुर्व्यवहार करता है। आज इसकी शिकायत पीड़िता ने कलेक्टर दीपक सोनी से की है जिस पर उन्होंने तत्काल सीएम एच ओ डा राजेश अवस्थी को वहाँ पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों को आचरण व्यवहार में सुधार लाने निर्देशित करने कहा है।
घटना के संबंध में पीडिता ने कलेक्टर को दिये आवेदन में बताया कि आज सुबह उनके घर का बच्चा व बहु बीमार थे जिसे लेकर वह सुबह जिला चिकित्सालय गयी जहाँ पर वहाँ पदस्थ नर्स ने उसके साथ बडे़ ही कठोरता से व्यवहार किया इस दौरान डा त्रिवेदी भी मौजूद थे। पीडिता का कहना है कि मरीज जब अत्यधिक परेशान होता है तब हास्पिटल जाता है ऐसे में इस तरह का व्यवहार मरीज व परिजनों को और परेशान करता है। जो उचित नहीं है।
Related News
Balodabazar Collector : आपको बता दे कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था इस दौरान भी उन्हें इसी तरह की शिकायत मिली थी जिसपर उन्होंने वहाँ पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों से अच्छा व्यवहार करने कहा था। पर आज की घटना बताती है कि स्वास्थ्य मंत्री की समझाईश का असर नहीं हुआ है। फिलहाल देखना होगा कि कलेक्टर से शिकायत के बाद इस पर क्या सुधार होता है