Baloda Bazar News : जिले में दो जगहों पर हुई भयानक आगजनी दमकल की टीम ने पाया काबू

Baloda Bazar News : जिले में दो जगहों पर हुई भयानक आगजनी दमकल की टीम ने पाया काबू

बलौदाबाजार

Baloda Bazar News : जिले में एक ही दिन में दो जगहों पर आगजनी की घटना हुई जिसपर दमकल विभाग की टीम ने त्वरित पहुँच आग पर काबू पाया इन दोनों आगजनी मे कोई जनहानि तो नहीं हुई पर धनहानि बड़ी मात्रा में हुई है वही एक महिला आगजनी मे झुलस गयी है जिसका ईलाज चल रहा है।

https://jandhara24.com/news/154116/vacancy-in-doordarshan/
Baloda Bazar News : पहली घटना पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छेरकापुर मे हुई जहाँ 50 कट्टा धान जलने के साथ ही सारा सामान जल गया वही धान बचाने के चक्कर मे घर की महिला बुरी तरह झुलस गयी और दमकल विभाग और गांव वालों की मदद से उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ उसका ईलाज किया गया ।


वहीं दुसरी घटना देर रात्रि करही बाजार के बस स्टैंड के समीप नंदु पटेल के घर मे भीषण आग लग गयी आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर मे सबकुछ जलकर खाक हो गया। करही पुलिस को सूचना मिलने पर बलौदाबाजार दमकल विभाग व नुवेको सीमेंट संयंत्र से फायर पार्टी बुलाया गया जो देर रात्रि आग पर काबू पाया।

Singer Moon Bin Pass Away : मशहूर स्टार ने 25 साल की उम्र में की खुदखुशी, फैंस को लगा झटका

जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया फिलहाल जनहानि की कोई सुचना नहीं है वही घर के सारे सामान जल गये है
जिला मुख्यालय होने के बावजूद दमकल विभाग को जिला मुख्यालय में जगह नहीं दी गयी है जिससे आग लगने की घटना पर उन्हें बलौदाबाजार से 10 किमी दूर अमेरा से

आने मे समय लग जाता है। कल रात्रि की घटना मे बलौदाबाजार से करही बाजार की दुरी लगभग 35 किमी के आसपास की थी जहाँ पहुंचते तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था पर टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। जबकि दमकल विभाग ने जिला मुख्यालय में आफिस के लिए जगह की मांग की है पर अभी तक उन्हें जगह नहीं मिल पाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU