Baloda Bazar News : नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने किया नगर सेना के जाबाज जवानों का किया सम्मान

Baloda Bazar News : नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने किया नगर सेना के जाबाज जवानों का किया सम्मान

 

बलौदाबाजार

Baloda Bazar News : बलौदाबाजार नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने आज गार्डन चौक मे जिले में आगजनी की घटना मे अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए आग बुझाने मे लगे नगर

https://jandhara24.com/news/154116/vacancy-in-doordarshan/

Baloda Bazar News : सेना के जाबाज जवानों का शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि जब भी कोई आगजनी की घटना होती है हमारे ये जवान पीछे

नहीं हटते और लोगों को राहत प्रदान कर बडे़ नुकसान से बचाते है। आज ये जागरूकता अभियान चला रहे हैं इनसे हमे सीखना चाहिए कि आगजनी मे हम कैसे निपटे हमारी छोटी छोटी सुरक्षा बड़ी घटनाओं को रोक सकती है।

जिला सेनानी नगर सेना द्वारा जिले की जनता को आगजनी से बचाने तथा घटना के दौरान कैसे आग पर काबू पाये इसको लेकर एक सप्ताह तक विशेष जागरूकता अभियान

चलाकर गाँव एवं शहरों मे लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। कमांडेंट एस आर विश्वकर्मा ने बताया कि यह जागरूकता अभियान हम अपने उन शहीद फायर कर्मियों की याद मे

मनाते है जो कि 14 अप्रेल 1944 को पोरबंदर मे एक जहाज मे लगे आग को बचाने के दौरान शहीद हो गये थे। जिसके बाद हम प्रतिवर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रेल तक

जागरूकता अभियान चला लोगों को आग से बचाव की जानकारी देते हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking : किसी का भाई किसी की जान… एडवांस बूकिंग रिपोर्ट

जिले मे 2020 से अब तक 226 आगजनी की घटना हुई है जिसमें 24 बड़ी आगजनी थी जिसपर फायर कर्मियों ने सफलतापूर्वक आग पर काबू पाया है

जागरूकता अभियान के अंतिम दिवस बलौदाबाजार के गार्डन चौक मे फायर कर्मियों ने आग लगने और उसे कैसे बुझाये इस पर डेमो देकर लोगो को जागरूक किया साथ ही

अपील किया कि आग लगने के दौरान घबराये नहीं वरन शांत मन से उनका सामना करें तथा तत्काल हमे सूचित करे। समापन अवसर पर नगरपालिका पार्षद संकेत शुक्ला, कमल टंडन धीरज जायसवाल सहित बड़ी संख्या मे नगर सेना के जवान व नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU