Baloda bazar : पर्यटक ऐतिहासिक मंदिर का दर्शन करने के साथ मोटर बोट का उठायेंगे लुफ्त

Baloda bazar :

Baloda bazar  पलारी के बालसमुंद तालाब मे जल्द होगा शुभारंभ कलेक्टर बंसल ने अधिकारियों को दिया निर्दे

Baloda bazar  बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार जिला आने वाले पर्यटकों के लिये बहुत ही सुकून देने वाला है जहाँ बार नवापारा अभ्यारण्य है वही जंगल मे रहने वाले पशु पक्षी दर्शकों को मोहित तो करते ही है वीरगाथा भी जिले मे देखने व सुनने मिलती है जो सहज ही लोगों को आकर्षित करती है और अब बहुत जल्द पर्यटकों को मोटर बोटिंग की भी सुविधा मिलने वाली है और यह संभव हो पाया है !

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Baloda bazar  बलौदाबाजार के युवा कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा जिनकी युवा विचार ने सोना खान के वीर शहीद वीरनारायण सिंह की गौरव गाथा को उकेरा है तो वही पर्यटकों के लिए सोना खान मे शुद्ध छत्तीसगढ़ व्यंजनों और भोजन के लुफ्त उठाने की व्यवस्था करवाई है साथ ही युवाओं एवं महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की है।

Prayagraj : आदमी बेखौफ होकर सुकून भरी जिंदगी जी सकता है योगीराज में

अब बलौदाबाजार से लगे पलारी के बालसमुंद तालाब को व्यवस्थित कर मोटर बोटिंग की सुविधा दिलाने जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र मे पर्यटक की संख्या बढ़ेगी साथ ही लोगों की आय भी बढ़ेगी। जिसको लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने पलारी के विशाल तालाब बालसमुंद का निरीक्षण किया और मोटर बोटिंग के साथ तालाब को व्यवस्थित आकर्षक व सुंदर बनाने पर्यटकों को एवं आम आदमियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पलारी के प्रसिद्ध बालसमुंद तालाब में बोटिंग सहित अन्य वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी प्रारंभ करनें की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गयीं है।

Baloda bazar  जिसके लिए लगभग 36 लाख रुपये एवं मंदिर के आसपास बड़े पैमाने में सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 30 लाख रूपये मंजूर किए है।

गार्डन में जिले के लगेंगे आइकोनिक मोनो*

मंदिर पहुँच मार्ग को चौड़ी करनें के साथ ही बड़े स्पॉट लाइट एवं गार्डन में जिले के आइकोनिक एलईडी मोनो लगाने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। आइकोनिक एलईडी मोनो लगने से सेल्फी प्वाइंट के रूप में डेवलप होगा।

ये भी जानें

 

सिरपुर मंदिर के समकालीन मंदिर

Baloda bazar सिद्धेश्वर मंदिर नगर पंचायत पलारी में बालसमुंद तालाब के तटबंध पर यह शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 7-8वीं शती ईस्वी में हुआ था। लाल ईंट निर्मित यह मंदिर पश्चिमाभिमुखी है। मंदिर की द्वार शाखा पर नदी देवी गंगा एवं यमुना त्रिभंगमुद्रा में प्रदर्शित हुई हैं। द्वार के सिरदल पर त्रिदेवों का अंकन है।

Baloda bazar प्रवेश द्वार स्थित सिरदल पर शिव विवाह का दृश्य सुन्दर ढंग से उकेरा गया है एवं द्वार शाखा पर अष्ट दिक्पालों का अंकन है। गर्भगृह में सिध्देश्वर नामक शिवलिंग प्रतिष्ठापित है। इस मंदिर का शिखर भाग कीर्तिमुख, गजमुख एवं व्याल की आकृतियों से अलंकृत है जो चौत्य गवाक्ष के भीतर निर्मित हैं। विद्यमान छत्तीसगढ़ के ईंट निर्मित मंदिरों का यह उत्तम नमूना है।

यह स्मारक छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संरक्षित है। छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षित स्मारक यह मंदिर लाल इंटो से बना है। मंदिर के बगल में एक रंग मंच बना है। एवं दुर्गा माता का मंदिर, राधा कृष्ण भगवान का मंदिर, और गुरु घाशी दास जी का भी मंदिर है।

Baloda bazar मंदिर के पास कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक मेला का आयोजन होता है लोग उस दिन सुबह 4 बजे स्नान करने जाते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर को सजा दिया जाता है और मेला होता है। मंदिर के सामने एक तालाब है।

ऐसा कहा जाता है की यह तालाब छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तालाब है जो कि लगभग 120 एकड़ तालाब में फैला हुआ है। तालाब के बीचों बीच में एक टापू है जिसमे माँ शारदा का मंदिर है.मंदिर के आस पास सुंदर बाग है। बाग में विविध प्रकार के झूले एवं पेड़ पौधे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU