Balasore train accident : बालासोर ट्रेन हादसे में 39 बिहारियों की मौत, गुनहगार है भाजपा सरकार : जदयू

Balasore train accident :

Balasore train accident बालासोर ट्रेन हादसे में बिहार के 39 लोगों की मौत  

Balasore train accident पटना !   जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बालासोर ट्रेन हादसे में बिहार के 39 लोगों की मौत के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच महज लीपापोती है।

जदयू प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चौधरी और प्रवक्ता डाॅ. सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में बिहार के 39 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बिहार के 21 लोग लापता हैं, जिसे ढूंढने में अभी तक केंद्र की भाजपा सरकार विफल रही है।

चौधरी और  सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। सीबीआई से जांच के नाम पर केंद्र सरकार महज लीपापोती करना चाह रही है। उन्होंने वर्ष 2016 में कानपुर में हुए रेल हादसे का हवाला देते हुए कहा कि उस घटना को भी साजिश करार देकर केंद्र सरकार ने उसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने का फैसला लिया था लेकिन सालों बाद भी आज तक उस घटना के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका।

Baikunthpur अमृत सरोवरो में मानक अनुसार कार्य ना पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही – डॉ आशुतोष

जदयू प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह एनआईए से कानपुर ट्रेन हादसे की जांच कराकर केंद्र सरकार ने उस घटना की लीपापोती की उसी तरह सीबीआई से बालासोर हादसे की जांच कराकर केंद्र सरकार बालासोर ट्रेन हादसे के कारणों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से न कराकर रेलवे के टेक्निकल विभाग से कराया जाना चाहिए ताकि वास्तविक कारणों का पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU