Baikunthpur हिस्सेदारी निभाने के लिए लोकतंत्र में मतदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण

Baikunthpur

Baikunthpur 13 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने ली शपथ

Baikunthpur प्रत्येक श्रमवीर पूरे परिवार के साथ करेंगे मतदान

 

Baikunthpur बैकुंठपुर  !   लोकतंत्र में हिस्सेदारी निभाने के लिए मतदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस महती सहभागिता के लिए कोरिया जिले के हजारों श्रमवीर पूरे उत्साह के साथ तैयार हैं। अकुशल रोजगार मूलक कार्यों में नियोजित 13 हजार से अधिक मनरेगा श्रमिकों ने पूरे परिवार के साथ मतदान का संकल्प ले लिया है। आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के अधिकार का उपयोग करने की शपथ लेने के साथ ही सभी मनरेगा श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए भी संकल्पित हुए हैं।

इस संकल्प से आगामी निर्वाचन में मतदान का अच्छा प्रतिशत होने की उम्मीद है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में निरन्तर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्रों तक स्वस्फूर्त तरीके से लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मशाल जुलूस, रैली, विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ रंगोली, चित्रकला सहित अनेक गतिविधियों को कराया जा रहा है और इन गतिविधियों के साथ ही प्रचार रथ भी ग्रामीणों के साथ शहरी मतदाता तक मतदान का संदेश देने के लिए पँहुच रहे हैं।

Baloda Bazar तपती धूप में कलेक्टर के नेतृत्व मे निकली छतरी मतदाता जागरूकता रैली

जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा से अधिकांश परिवार आजीविका के लिए जुड़े हुए हैं इसे ध्यान में रखकर मनरेगा के प्रत्येक कार्यस्थल पर शपथ दिलाई गई है। साथ ही प्रत्येक मनरेगा श्रमिक अपने परिवार के साथ अपने आस पास के सभी मतदाताओ को भी मतदान अवश्य करना है,यह संदेश दे रहे हैं। आने वाले 7 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए कोरिया तैयार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU