Bacheli news- केंद्रीय विद्यालय बचेली में विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह

छात्र नेतृत्व को दी गई नई जिम्मेदारियां
प्राचार्य ने दिया कर्तव्यनिष्ठा का संदेश


दुर्जन सिंह
बचेली।
केंद्रीय विद्यालय बचेली में विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य शेर सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि प्रतीक जयसवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को सम्मानित किया गया। प्राथमिक विभाग से छात्र कप्तान सात्विक एवं छात्रा कप्तान अरनिका तथा वरिष्ठ माध्यमिक विभाग से छात्र कप्तान क्रिश कुमार एवं छात्रा कप्तान श्रेयाशी नंदी को विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि पद हेतु चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ छात्र कप्तान क्रिश कुमार एवं छात्रा कप्तान श्रेयाशी नंदी द्वारा मुख्य अतिथि प्राचार्य को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विद्यार्थी परिषद के सभी नवचयनित सदस्यों ने विद्यालय, शिक्षक एवं साथियों के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली।

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा प्रतीक चिन्ह (बैज) अलंकरण, जिसमें विद्यार्थियों को उनके पदानुसार बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। यह कार्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया, जिसने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। समापन पर प्राचार्य शेर सिंह राजपूत ने सभी चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, विद्यार्थी परिषद विद्यालय की रीढ़ होती है। संचालन विद्यालय के रचनात्मक गतिविधि विभाग के प्रभारी शिवराज मीना एवं उनकी टीम तारा बाघ, मयंक सोनकर, ओमप्रकाश एवं अर्शी गुप्ता के सशक्त समन्वय से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *