दुर्जन सिंह
Bacheli Kinrdul : मानवता का दिया परिचय, कार्य को रही सराहना, पीड़ितो ने जताया आभार
Bacheli Kinrdul : बचेली/किंरदुल ! भारी बारिश के कारण किरंदुल नगर में तबाही के बाद प्रशासन, प्रबंधन, श्रमिक संघ, राजनीतिक पार्टियाॅ एवं स्थानीय लोगो के द्वारा हरसंभव मदद किया जा रहा है। कोई भोजन व्यवस्था कर रहा तो कोई जरूरद की सामाग्री दे रहे है। इसी कड़ी में मानवता का परिचय देते हुए समाज सेवक व ठेकेदार हरिशंकर मुखर्जी ने 28 जुलाई, रविवार को अपनी जन्मदिवस के अवसर पर इस आपदा से 40 अति प्रभावित पीड़ित प्रत्येक परिवार को 10-10 हजार रुपयेकी सहयोग राशि दी गई।
हरिशंकर ने नगर के बंगाली कैंप दुर्गा मंडप में वितरण किया। हरिशंकर के इस कार्य की लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही साथ ही पीड़ित परिवारो ने भी धन्यवाद देते आभार जताया है। इस अवसर पर ठेकेदार अतुलसिंह , विप्लव मलिक, संजय सोनी, बिपुल राय, वरूण कुमार सेानी, संजीव दास मौजूद थे।
Employment Guarantee Scheme : रोजगार की गारंटी है पर पैसे की नही
गौरतलब है कि लगातार हो रही तेज बारिश के कारण किंरदुल में जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हुआ है। गत 21 जुलाई को बरसात का पानी तेज बहाव के एनएमडीसी का लौह अयस्क मलबा रिहायशी इलाको में घुस गया था। जिससे कई घरो को नुकसान हुआ।