दुर्जन सिंह
बचेली/दंतेवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम प्रथम स्तर का भाषण प्रतियोगिता शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में 21 मार्च को किया गया। संस्था की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉक्टर शिखा सरकार ने बताया कि भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 2025 संचालित करवाने की निर्देश प्राप्त हुए 18 से 25 वर्ष के युवाओं को देश की संसद एवं राज्यों के संसद में बोलने का अवसर प्राप्त हो रहा है संसद में युवा वर्ग अपने मत रख सकेंगे उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा।
देश की कार्यपालिका को समझने का शुभ अवसर बच्चों को प्राप्त होगा। निर्णायक समिति के द्वारा 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया तथा पुरस्कार प्रदान किया गया । श्रीमती तिलेश्वरी नागेश जिला पंचायत सदस्य जिला दंतेवाड़ा प्रतिनिधि श्री नंदलाल मुड़ामी माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत दंतेवाड़ा कार्यक्रम में उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री गुप्त कैलाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दंतेवाड़ा हमें बताया कि विकसित भारत एवं संरक्षण के बच्चों की भूमिका आम है तो उनका उतर अवार्ड करना चाहिए माननीय श्री रमेश गावड़े जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दंतेवाड़ा मैं बच्चों को प्रोत्साहित करते प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विकसित भारत के भविष्य निर्माता कहा ।श्री सोहन कुमार अंबष्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शिक्षित होकर समाज निर्माण में 1 अपनी भूमिका प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार तारामणि बताया माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कर मेगा इवेंट में विकसित भारत युवा सांसद नोडल दंतेवाड़ा चुनने के बाद विभाग द्वारा वीडियो अपलोड किए गए थे जिसकी स्क्रीनिंग स्क्रुटनी समिति के द्वारा की गई थी चयनित युवाओं का भौतिक भाषण 21312 ओपन किया गया चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर विधानसभा में बोलने का अवसर प्रदान किया जाएगा
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा सरकार डॉ.के. एम. प्रसाद सहायक प्राध्यापक डॉ. रत्नबाला मोहंती (सहायक प्राध्यापक ) श्री राजीव पानीग्रही (सहायक प्राध्यापक )सुश्री धारणा ठाकुर (सहायक प्राध्यापक) श्री दुष्यंत कुमार (सहायक प्राध्यापक) नोडल ऑफिसर श्रीमती सरला पैकरा (सहायक प्राध्यापक )श्री बंशीधर चौहान (सहायक प्राध्यापक ) श्री सिद्धार्थ देवांगन (सहायक प्राध्यापक) श्री अमीत कुमार साहू (सहायक प्राध्यापक) सुश्री ईमा अंजलि मिंज (सहायक प्राध्यापक ) सुश्री प्रभा मांझी ग्रंथपाल ;डॉ भारती रजक खेल अधिकारी एवं समस्त अतिथि व्याख्याता ,कर्मचारी गण उपस्थित थे।