Azadi Ke Amrit Mahotsav : 7 दिवसीय हर घर तिरंगा कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
Azadi Ke Amrit Mahotsav : सरायपाली ! छत्तीसगढ़ शासन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 09.08.2024 से 15.08.2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है l इसी तारतम्य में ओम्कारेश्वर सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली के निर्देशानुसार एवं नारायण बंजारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली के मार्गदर्शन में विकास खंड स्तर पर दिनांक 10.08.2024 को जनपद पंचायत सरायपाली से शिशुपाल पर्वत पुजारीपाली तक समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा लगभग 300 मोटरसाइकिल में तिरंगे झंडे के साथ देश भक्ति गीत एवं नारे के गूंज के साथ विशाल रैली निकाली गई !
उक्त रैली का शिशुपाल सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया स्वागत उपरांत शिशुपाल सेवा समिति के द्वारा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली एवं विकासखंड स्तर पर उपस्थित अधिकारियों का सम्मान किया गया l तदोपरांत अनुविभागीय अधिकारी द्वारा हर घर तिरंगा उद्देश्य तथा शिशुपाल पर्वत के प्राचीन महत्व के बारे में बताया गया l
समस्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं स्व सहायता समूह के दीदियों तथा शिशुपाल सेवा समिति के सदस्यों के साथ लगभग 500 लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाकर आस पास फैले पॉलिथीन एवं कूड़े को उठाकर कूड़ेदान में डाला गया l उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा वहां पर आने जाने वाले दर्शकों, दुकानदारों एवं आम जनों को भी स्वच्छता के महत्त्व को बताते हुवे स्वच्छता संदेश दिया गया l एवं विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया l
Azadi Ke Amrit Mahotsav : कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, तहसीलदार सरायपाली, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सरायपाली, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बी. आर. सी. सरायपाली, वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपन अधिकारी, लेखा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, समस्त सचिव ग्राम पंचायत, सभी विभाग के कर्मचारी, शिशुपाल सेवा समिति के सदस्य, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, एवं उपस्थित आम जन उपस्थित रहे l