अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए होने वाले एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. स्पेसएक्स ने बताया कि रॉकेट के एक हिस्से में लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) के रिसाव के कारण यह निर्णय लिया गया.
https://x.com/SpaceX/status/1932599956336173058
तकनीकी खराबी के कारण रुका मिशन
स्पेसएक्स के अनुसार, प्री-लॉन्च जांच के दौरान रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने की समस्या पाई गई. अब तकनीकी टीम इसकी मरम्मत में जुटी है. जब तक सभी मरम्मत कार्य पूरे नहीं हो जाते और लॉन्च के लिए हरी झंडी नहीं मिलती, तब तक नई तारीख की घोषणा नहीं की जाएगी.
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को आज शाम 5:30 बजे (स्थानीय समय) NASA के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से ISS के लिए रवाना होना था. वह स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 14 दिनों के मिशन पर जाने वाले हैं.
इससे पहले, इस मिशन को 9 जून को खराब मौसम के कारण स्थगित किया गया था। अब तकनीकी समस्या के चलते इसे फिर से टाल दिया गया है।
41 साल बाद अंतरिक्ष में जाएगा भारतीय
शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. इससे पहले 1984 में कैप्टन राकेश शर्मा सोवियत मिशन पर अंतरिक्ष गए थे. 41 साल के अंतराल के बाद कोई भारतीय नागरिक फिर से अंतरिक्ष की यात्रा करेगा.