Atmanand School Pump House आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में लगा आनंद मेला, साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Atmanand School Pump House

उमेश कुमार डहरिया

 

Atmanand School Pump House आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में लगा आनंद मेला, साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

 

 

Atmanand School Pump House कोरबा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पंप हाउस में आनंद मेला व साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए। वहीं सांइस एग्जीबिशन में बच्चों ने अपने मॉडल पेश किए।

Atmanand School Pump House साइंस एग्जीबिशन और आनंद मेला का शुभारंभ एसएमडीसी के अध्यक्ष एस मूर्ति एवं जिला बाल विज्ञान समन्वय श्रीमती डॉ. फरीना अली के करकमलों से हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी रखी थी।

Atmanand School Pump House  साथ ही आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन रखे थे, जिसे बच्चों के पालकगण सहित भारी संख्या में मौजूद लोगों ने खूब चाव से आनंद लिया और आयोजन की प्रशंसा की। अतिथियों ने शाला के प्राचार्य विवेक लांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ता है।

Chief Minister Vishnu Dev Sai नक्सलियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ली उच्च स्तरीय बैठक

 

साथ ही उन्हें नए-नए गतिविधियों का और अधिक जानकारी प्राप्त होने का अवसर मिलता है। अतिथियों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य शिवनारायण श्रीवास, मन्दाकिनी चंद्रा सहित शाला के शिक्षक एवं और गणमान्य नागरिकगण भारी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निशा चंद्रा ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU