(Assistant Teachers Federation) वेतन विसंगति मांगों को दूर करने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन

(Assistant Teachers Federation)

(Assistant Teachers Federation) सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन 

(Assistant Teachers Federation) धमतरी !  सहायक शिक्षक – समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया । कि सहायक शिक्षक विगत 10 साल से वेतन विसंगति की मार झेल रहा है।

(Assistant Teachers Federation) आगे बात करते हुए। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने के लिए सितंबर 2021 में एक दिवसीय हड़ताल किया गया था । जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था। एवं एक कमेटी गठन किया गया था । जिसे 3 माह के अंदर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करना था ।

(Assistant Teachers Federation)  मगर ऐसा नहीं हुआ । समय बीतने के बाद भी जांच कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट पेश नहीं किया गया । दिसंबर 2021 को पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया उस वक्त कैबिनेट मंत्री के मध्यस्था और आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया ।

काफी लंबे समय बीत जाने के बाद भी वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया। और ना ही इस पर ध्यान दिया गया।

ज्ञात हो । कि अगर सहायक शिक्षक का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति होती है। तो उसे उच्च वेतन नहीं मिलता जबकि शासकीय कर्मचारी की पदोन्नति होती है । तो उसे उच्च वेतन मान प्रदान किया जाता है ।

तथा शासन हमें प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति मांग को दूर किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए।

(Assistant Teachers Federation)  जिला अध्यक्ष दौलतराम ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष तेज लाल साहू उपाध्यक्ष शिवानी दास सचिव दुष्यंत सिन्हा भुनेश्वरी ध्रुव परमेश्वर साहू टीका राम साहू मुकेश यादव नवीन मार्कंडेय गौतम साहू टुकलेश साहू कार्तिक साहू मस्तराम महंत संतोष मंडावी आदि अनेक सहायक समग्र शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU