विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने किया पूर्व सांसद प्रदीप गांधी का सम्मान


बता दें कुछ दिन पहले दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव हुआ जिसमें प्रदीप गांधी सर्वाधिक 500 से अधिक मतों से विजय हुए. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में राज्यसभा सदस्य , पूर्व राज्यसभा सदस्य साथ ही पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद वोट करते हैं।

लोकसभा स्पीकर कांस्टीट्यूशन क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं। और डिप्टी स्पीकर कांस्टीट्यूएंट क्लब के उपाध्यक्ष होते हैं।

एक समय प्रदीप गांधी जिला पंचायत अध्यक्ष थे और रमन सिंह विधायक थे उस समय कवर्धा राजनंदगांव जिले में आता था।


विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 1990 से लेकर अभी तक की पुरानी राजनीतिक बातों को याद किया और कहा की प्रदीप गांधी अजय योद्धा है। 1995 के जिला पंचायत चुनाव की बात करते हुए रमन सिंह ने कहा जब कवर्धा जिला राजनांदगांव में था भाजपा का बहुमत नही था। लेकिन प्रदीप गांधी ने राजनीतिक होशियारी से भाजपा की सत्ता जिला पंचायत में बैठाई थी और 5 साल तक जिला पंचायत अध्यक्ष बना रहा।

रमन सिंह ने बताया कि प्रदीप गांधी ने मेरे लिए विधानसभा सीट छोड़ी थी। उसके बाद में मुख्यमंत्री के रूप में विधायक बना था । और रमन सिंह ने कहा मैंने लोकसभा सीट छोड़ी थी तब प्रदीप गांधी राजनांदगांव लोकसभा का सदस्य बने।

रमन सिंह ने कहा कि जब मैं लोकसभा जीत कर दिल्ली गया था तब प्रदीप गांधी ने भविष्यवाणी की थी डॉक्टर साहब आप केंद्रीय मंत्री बनने वाले हो और आधे घंटे बाद एक फोन आया जिसमें कहा आप कल मंत्री बनने की शपथ लेंगे ।

रमन सिंह को लगा कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है यह 1999 का दौर था जब अटल बिहारी सरकार शपथ लेने वाले थे । मुझे विश्वास नहीं हो रहा था
फिर मैंने कुछ देर बाद एक बड़े भाजपा नेता को फोन लगाया तब मुझे कंफर्म हुआ कि मुझे कल मंत्री पद की शपथ लेनी है उसके बाद में 5 साल केंद्रीय मंत्री रहा

प्रदीप गांधी ने कहा मुझे कांस्टीट्यूशन क्लब में मिली सर्वाधिक मतों से जीत के बाद रमन सिंह सम्मान समारोह में आए थे उन्होंने अपनी पुरानी बातें याद की. रायपुर में भी एक कांस्टीट्यूशन क्लब के लिए जगह सरकार ने दी है जहां पर कांस्टीट्यूशन क्लब निर्माण किया जाएगा और छत्तीसगढ़ के वर्तमान सांसद पूर्व सांसद वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक एक योजना बनाएंगे जिससे छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों तक सरकार का लाभ पहुंच पाए और हर वर्ग का विकास हो.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *