Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे सर्किल टेमर मरार समाज सम्मेलन में

Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे सर्किल टेमर मरार समाज सम्मेलन में

Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे सर्किल टेमर मरार समाज सम्मेलन में

 

Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant : सक्ती सर्किल टेमर मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सर्किल टेमर में मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल मरार पटेल प्रदेश अध्यक्ष प्रेम पटेल सभी

Air force 2 fighter jet crash : मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना के 2 फाइटर जेट क्रैश

Assembly Speaker Dr. Charandas Mahant : अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां शाकंभरी की पूजा अर्चना सब्जी भाजी श्रीफल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पहुंचे हुए समस्त अतिथियों का मरार पटेल समाज के द्वारा पुष्प हार सब्जी का हार सब्जी की टोकरी बैठकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित सभी अतिथियों को सब्जी की टोकरी फैट कर सम्मानित किया गया इस अवसर

पर समस्त मरार पटेल समाज को संबोधित करते हुए शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल ने कहा कि जिले के शासकीय उद्यान में किसानों को खेती किसानी से संबंधित उद्यानिकी विभाग से लाभान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी जानकारी देते हुए कहां की छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के द्वारा मरार समाज के किसानों को सब्जी भाजी

https://www.jandhara24.com/news/139863/iafs-sukhoi-30-mirage-2000-crash-flight-from-gwalior-1-pilot-martyred-in-morena-and-bharatpur-of-rajasthan/

सहित अन्य फसलों के लिए लाभान्वित किया जा रहा है और आप सभी अधिक से अधिक इसका लाभ लें विधान सभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत ने मरार पटेल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे हो या बड़े किसान सभी किसानों को अधिक से अधिक उद्यानिकी योजनाओं का लाभ उठाने कहा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लघु

सीमांत किसानों हर संभव मदद करने को तैयार है। और किसान अधिक से अधिक मात्रा में उद्यानिकी योजनाओं का फायदा लेकर आर्थिक स्थिति में सुधारकर करते हुए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे ताकि अच्छे से अच्छे पद पर आसीन हो सके उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत बाड़ी अंतर्गत पोषण बाड़ी विकास हेतु अधिक से अधिक हितग्राही को लाभ लेने की बात कही

पटेल-मरार समाज से आग्रह किया है कि आप सभी सरकार की बाड़ी योजना का लाभ जरूर उठाएं। इससे कम लागत में सब्जी का उत्पादन बढ़ेगा। सरकार द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शुरू किए जा रहे हैं। वहां ड्राई मशीन का उपयोग करके सब्जियों की आकर्षक पैकिंग करके बाजार में अच्छा दाम लिया जा सकता है। आप सभी समूह बनाकर

बाड़ी योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय मौसमी सब्जियां पूरे साल उपलब्ध रहती है, क्योंकि कृषि वैज्ञानिकों ने कई शोध किए है और सिंचाई की सुविधा भी बढ़ी है। मंहत ने पटेल-मरार समाज से आग्रह किया है कि आप सभी सरकार की बाड़ी योजना का लाभ जरूर उठाएं। इससे कम

लागत में सब्जी का उत्पादन बढ़ेगा। सरकार द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शुरू किए जा रहे हैं। वहां ड्राई मशीन का उपयोग करके सब्जियों की आकर्षक पैकिंग करके बाजार में अच्छा दाम लिया जा सकता है। आप सभी समूह बनाकर बाड़ी योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय मौसमी सब्जियां पूरे

साल उपलब्ध रहती है, क्योंकि कृषि वैज्ञानिकों ने कई शोध किए है और सिंचाई की सुविधा भी बढ़ी है। प्रेम लाल पटेल जी जी सर्किल अध्यक्ष अधिवक्ता रथ राम पटेल, सरपंच गुरुदेव चौधरी, लाल कन्हाई पटेल, साहेब लाल पटेल,चैतन्य पटेल चैतेश्वर पटेल सहित समाज के पदाधिकारीयों द्वारा संबोधन किया गया मुख्य रूप से श्री श्याम सुंदर

अग्रवाल,गुलजार सिंह ठाकुर,दादू जयसवाल, दिगंबर चौबे,महबूब खान,पिंटू ठाकुर, गिरधर जायसवाल, रूप नारायण साहू,मोती लाल अधिवक्ता प्यारे लाल पटेल,कैप्टन जी पी चौधरी,एकांबर प्रसाद,जगदीश,मुन्ना, बृजलाल,श्याम लाल,मौके लाल,कुलदीप प्रसाद, रामदयाल,राम कुमार,देवानंद महेन्द्र, दूजे लाल धनीराम फणेंद्र, राम,दिलीप,

चेतन,अक्ती राम, दिलाप कुमार,मोती,कौशल प्रसाद भागवत, अनुज, लाल,रामनाथ,देवेंद्र, भगवानदीन प्यारे लाल सहित पदाधिकारी,मंचस्थ थे कार्यक्रम में चंद्रिका प्रसाद, तुलसी प्रसाद, उगेश्वर,दामोदर प्रसाद,गोविंद प्रसाद,मनोज कुमार,भीम राज, रोशन,गणेश, दिलीप,कपिल, घनश्याम,बबलू,दूज राम,रामकिशन,अर्जुन, अनुज,रूपलाल राहुल,

अजय, नागेश, बहरता लेख राम, लखन, डमरू, हेमेश्वर, लोकनाथ, शेषनारायण, टंकेश, उमा शंकर ,बूढ़हू, अश्वनी, यदु, ओंकार, जगदीश, छबि मनसा राम बुद्धराम, बोध राम,मंच संचालन टंकेश्वर धनेश पटेल प्यारे मोहन पटेल एवं बड़ी संख्या में पटेल-मरार समाज के नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU