Assembly Constituency Sakti : छत्तीसगढ़ के गौरव डॉ चरण दास महंत ने 9 सितम्बर को सक्ती जिला बनाकर अपना वादा पूरा किया था

Assembly Constituency Sakti :

Assembly Constituency Sakti : छत्तीसगढ़ के गौरव डॉ चरण दास महंत ने 9 सितम्बर को सक्ती जिला बनाकर अपना वादा पूरा किया था

Assembly Constituency Sakti : सक्ती । विधानसभा क्षेत्र सक्ती के यशस्वी विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को सक्ती जिला बनाएं जाने पर एवं एक वर्ष पूरा होने पर आपको कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं आपके नेतृत्व में सक्ती जिला का सर्वांगीण विकास चारों दिशाओं में महक रहा है।

Assembly Constituency Sakti :  कई दशक से सक्ती जिला के लिए यहां की जनता की मांग थी लेकिन जब 2018 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस कमेटी ने डा चरण दास महंत को चुनाव की टिकट दी तब लोगों को लगा कि सक्ती जिला बन जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान डा महन्त ने क्षेत्र की जनता से वादा किया तथा प्रचार अभियान के दौरान कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महन्त ने जनता को भरोसा दिलाया कि महन्त जीतेंगे तो जिला बनेगा और 2018 मे महन्त जीते कांग्रेस की सरकार बनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डा चरण दास महन्त की मांग का सम्मान करते हुए वर्षों पुरानी मांग 9 सितम्बर 2021 को तीन विधानसभा सक्ती, जैजैपुर, चंद्रपुर को मिलाकर सक्ती जिला बना।

जिसके लिए समय समय पर आंदोलन किए गया जिला संघर्ष समिती का गठन किया गया जिला बनते ही चारों ओर डा महन्त की जय जय कार होने लगी लोगो ने कहा शायद आप विधायक ना होते तो सक्ती को जिला का दर्जा नहीं मिल पाता हम आगे भी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विधानसभा क्षेत्र सक्ती में आपका दिल से स्वागत करते हैं।

Assembly Constituency Sakti धीरे धीरे क्षेत्र बढ़ रहा है चारो तरफ विकास हो रहा है जिले के प्रथम कलेक्टर नूपर राशि पन्ना एवम पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के रूप में ऊर्जावान अधिकारी मिले। धीरे धीरे जिले में शिक्षा एवम मेडिकल के क्षेत्र में जिला आगे बढ़ रहा है कानून व्यवस्था चुस्त हो रही है लोग जागरूक हो रहे हैं और हर नागरिक विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत को बधाई एवम शुभकामनाए दे रहा है।

Surguja Police : नशे के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, देखिये VIDEO
हर कांग्रेस का कार्यकर्ता फक्र से कह रहा है कि हमने और हमारी पार्टी ने जिला बनाया उपरोक्त जानकारी विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत के प्रतिनिधी नरेश गेवाडीन ने दिया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU