आसिम रजा का नामांकन रद्द, रामपुर में आजम खान पर भारी पड़े अखिलेश यादव

आसिम रजा

0 Lok Sabha Chunav

रामपुर। उत्तर प्रदेश की रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच आजम खान और अखिलेश यादव के बीच मैच टाई चल रहा है. जहां मुरादाबाद में आजम खान की वजह से एसटी हसन का टिकट कट वहीं, रामपुर में आजम के करीबी आसिम रजा का भी पर्चा निरस्त हो गया है. रामपुर सीट से अखिलेश यादव के द्वारा नामित मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ही प्रत्याशी हैं.

पिछले दो दिनों से मुरादाबाद और रामपुर सीट को लेकर घमासान देखने को मिला था. दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ था. आजम खान अखिलेश यादव पर मुरादाबाद और रामपुर सीट को लेकर दबाव बना रहे थे. सीतापुर जेल में अखिलेश यादव से मुलाक़ात के बाद आजम खान की डिमांड थी कि मुरादाबाद से रूचि वीरा को टिकट मिले और रामपुर सीट से वे खुद या फिर यादव परिवार का कोई प्रत्याशी हो, ताकि उनका गढ़ भी सुरक्षित रह सके. लेकिन रामपुर सीट से अखिलेश यादव ने खुद या परिवार को चुनाव लड़वाने से मना कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को रामपुर सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर और आसिम राजा ने चुनाव बहिष्कार कर दिया.

इतना ही नहीं आजम खान के करीबी आसिम रजा ने बुधवार को पर्चा खरीदकर नामांकन भी कर दिया. लेकिन आसिम रजा ने समजादि पार्टी के नाम पर नामांकन किया था और साथ में A और B फॉर्म आत्ताच नहीं किया था, जिसकी वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. बुधवार को ही मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने भी सपा से नामांकन किया था. अब रामपुर सीट से सपा के आधिकारिक प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी रहेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU