Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाई गई होली

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya

उमेश डहरिया

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाई गईं होली

 

Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya कोरबा । प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र के विश्व सद्भभावना भवन बड़े ही धूमधाम से होली और रंगपंचमी का त्यौहार मनाया गया।

इस त्यौहार के मौके पर जहां जगह-जगह व्यर्थ पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र पर पानी के व्यर्थ उपयोग के बिना ही रंग गुलाल वह खुशियों के रंग में रंगकर होली व रंगपंचमी मनाई गई।

अपने मनोभाव को व्यक्त करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. रुक्मणी ने जल बचाओ का संदेश देते कहां की दुनिया में जो रंग लगाया जाता है वह मिट जाता है लेकिन जो परमात्मा के प्रेम के रंग में रंग जाए तो उसका जीवन ही धन्य हो जाता है।

Primitive Caste Service Cooperative Society Limited आर आर वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई 

बी.के. बिंदु ने कहा की होली अर्थात परमात्मा का हो जाना बीती बातों पर बिंदी लगा देना जो हो गया सो उसे भूल जाना। बी.के. लीना दीदी ने रंगपंचमी का अर्थ स्पष्ट किया। होली त्यौहार के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेंटर से जुड़े भाई बहनों की उपस्थिति रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU