Asian Champions Trophy 2024 : कप्तान हरमनप्रीत के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर भारत के हाथों फिर पिटा पाकिस्तान

Asian Champions Trophy 2024 :

Asian Champions Trophy 2024 :  कप्तान हरमनप्रीत के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर भारत के हाथों फिर पिटा पाकिस्तान

Asian Champions Trophy 2024 :  हुलुनबुइर  !  कप्तान हरमनप्रीत के करिश्माई प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लीग मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया।

मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में पाकिस्तान के अहमद नदीम ने मैच के सातवें मिनट में गाेल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी मगर विरोधी टीम की यह खुशी लंबे समय तक नहीं टिकी जब भारत के हरमनप्रीत ने पांच मिनट बाद ही पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने जवाबी हमला जारी रखा, नतीजन 19वें मिनट में अभिषेक के इंजेक्ट पर हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट के सेंटर से गेंद को जाल में उलझा दिया और अंतत: यही गोल भारत के पक्ष में निर्णायक साबित हुआ।

Related News

चैंपियंस ट्राफी में अब तक भारत की पड़ोसी मुल्क पर यह आठवीं जीत है जबकि दो बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है। दो मुकाबले ड्रा रहे हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत अपने सभी पांच मैच जीत कर 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है।

Raipur Breaking : मुख्यमंत्री साय की हिन्दी दिवस पर बड़ी घोषणा : हिंदी में भी होगी अब एमबीबीएस की पढ़ाई ….आइये देखे VIDEO

Asian Champions Trophy 2024 :   भारत ने अपने अभियान के शुरूआती मैच में मेजबान चीन को 3-0 से हराने के बाद दूसरे मैच में जापान को 5-1 से शिकस्त दी। इसके बाद भारत ने 2023 के उपविजेता मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से हराया जबकि कोरिया के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की।

Related News