बलरामपुर : सामूहिक दुष्कर्म मामले में FIR दर्ज न करने पर ASI निलंबित, थाना प्रभारी लाइन अटैच

Suspended :

बलरामपुर। सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिणामस्वरूप पीड़िता की आत्महत्या के एक गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में तीन माह तक देरी करने पर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने कड़ी कार्रवाई की है। आईजी ने जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रोशन लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा सनावल थाना प्रभारी गजपति मिर्रे को लाइन अटैच करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, झारखंड निवासी तीन युवकों पर एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना के समय महिला घर में अकेली थी। आरोपित युवक जबरन घर में घुसे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना से आहत महिला ने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों का कहना है कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे सामान्य आत्महत्या का मामला मानते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं की। तीन महीने तक परिजन थाना और वरिष्ठ अधिकारियों के पास गुहार लगाते रहे, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आखिरकार पीड़ित परिवार ने सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा के समक्ष सीधे शिकायत की। शिकायत मिलते ही आईजी ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कराई। प्रारंभिक जांच में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आने पर उक्त कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *