
राजधानी रायपुर से लगे आरंग में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 साल के मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-53 पर आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत निसदा मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और बाइक से मछली पकड़ने निकले थे, तभी मुरूम से भरे तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया।

मृतकों की पहचान आरंग के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री (40), उनके पुत्र मंगलू जलक्षत्री (28) और पोते तिलक जलक्षत्री (6) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बाइक पुल की ओर जा रही थी, तभी महासमुंद की ओर से आ रहे हाईवा ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों हाईवा के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े रहे।

हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, यातायात बहाल कराया, शवों के अवशेष एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और हाईवा को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे बागेश्वर पारा में शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीण आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं
