You are currently viewing MLA विधायक कमरो की पहल पर सड़क निर्माण हेतु 50 लाख मंजूर
MLA विधायक कमरो की पहल पर सड़क निर्माण हेतु 50 लाख मंजूर

MLA विधायक कमरो की पहल पर सड़क निर्माण हेतु 50 लाख मंजूर

MLA छात्र सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे

MLA मनेन्द्रगढ। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब के अथक प्रयास से राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 बजट में शामिल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र स्थित जनकपुर में अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास आवास पारा पहुँच मार्ग सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य हेतु 50 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

MLA  छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा राशि मंजूर किए जाने पर विधायक ने मुख्यमंत्री व लोनिवि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में उत्थान, प्रगति व विकास के लिए राज्य सरकारनित नए आयाम गढ़ रही है।

MLA  राज्य शासन द्वारा मंजूर की गई 50 लाख की राशि से 500 मीटर लंबी पहुंच मार्ग में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा।

लंबे समय से अजजा बालक छात्रावास जनकपुर में पक्की सड़क की मांग की जा रही थी।

कच्चा मार्ग होने की वजह से बरसात में सड़क में कीचड़ व गड्ढों में पानी भर जाने से छात्रों के साथ उनकेअभिभावकों को छात्रावास आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

विधायक की पहल से यहां पक्की सीसी सड़क का निर्माण होने से छात्र सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों व उनके अभिभावकों ने विधायक कमरो के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ALSO READ : Tenis दुनिया के सबसे पुराने ग्रैंड स्लैम से बाहर हुए सानिया, पाविक

विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हितों के साथ क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं पुल-पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

साथ ही विधायक ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ सड़क और पुल- पुलियों की सौगात से क्षेत्र में विकास को गति मिली है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

Leave a Reply