7 July, Indian Team : मजबूरी में आकर संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी! सेलेक्टर्स ने बार-बार दिखा रहे ठेंगा

Indian Team : मजबूरी में आकर संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी! सेलेक्टर्स ने बार-बार दिखा रहे ठेंगा

Indian Team : मजबूरी में आकर संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी! सेलेक्टर्स ने बार-बार दिखा रहे ठेंगा

Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम से सभी खेलना चाहते हैं, यहां खेलकर क्रिकेटर्स पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है,

Indian /Team : भारतीय क्रिकेट टीम से सभी खेलना चाहते हैं, यहां खेलकर क्रिकेटर्स पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है,

Also read : https://jandhara24.com/news/105296/asi-of-police-became-a-dealer-of-corpse/

Indian Team लेकिन एक स्टार खिलाड़ी को सेलेक्टर्स लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं. ये प्लेयर को कोच और कप्तान एक मौका देकर टीम इंडिया में राजी नहीं हो रहे हैं.

Indian Team ऐसे में इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.

Indian Team जब ये प्लेयर अपनी फॉर्म में तब था, तब इसने टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए थे. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.

Also read : 7 July, Gujarat Assembly Election के लिए ऑब्जर्वर घोषित, छत्तीसगढ़ इन पांच मंत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Career of this player in danger

अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

उसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर भी जगह नहीं मिली.

अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को जगह दे दी गई है.

ऐसे में उनके करियर पर पारवब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. अब हर दौरे पर सेलेक्टर्स अंजिक्य रहाणे को नजरअंदाज करने लगे हैं.

Rahane going through a bad phase

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया.

https://jandhara24.com/news/105286/india-vs-sri-lanka-harmanpreet-kaur-played-a-brilliant-innings-of-75-runs-gave-the-target-of-so-many-runs-to-sri-lanka/

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके थे

जब उनके ऊपर टीम के लिए अहम रन बनाने की जिम्मेदारी होती वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोड़कर चले जाते

सेलेक्टर्स भारतीय टीम में भविष्य की तरफ देखने लगे हैं.

ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है.

The hero of victory was in Australia

भारतीय टीम ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.

उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था.

अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं.

वहीं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों में 3 स्टार शतक लगाए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU