विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से कृषि मंडी बोर्ड से मिली 1.41 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति

                                             :दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से एक बार फिर ग्रामीणों को एक बड़ी सौगात मिली है। विधायक चातुरी नंद की अनुशंसा पर राज्य कृषि मंडी बोर्ड द्वारा क्षेत्र के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों के अहाता निर्माण एवं गांवों में सीसी रोड निर्माण हेतु 1 करोड़ 41 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधायक चातुरी नंद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में के अनुसार सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली धान खरीदी केंद्र में अहाता निर्माण हेतु 14.95 लाख, कुसमीसरार धान खरीदी केंद्र में अहाता निर्माण हेतु 14.95 लाख एवं ग्राम टांगापासा धान खरीदी केंद्र में अहाता निर्माण हेतु14.95 लाख की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह ग्राम जोगनीपाली में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख रूपये, ग्राम घाटकछार में सीसी रोड निर्माण हेतु, सिंघोड़ा में एन एच 53 से प्रायमरी स्कूल तक सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, भगतसरायपाली के आश्रित ग्राम दर्री पाली में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, जंगलबेड़ा में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, हरिल छापर में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, चारभांठा में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, चनाट में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, ढालम के आश्रित ग्राम डोंगरीपाली में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख, लोहरीनडीपा, में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 9.92 लाख एवं भंवरपुर में सीसी रोड निर्माण हेतु 9.92 लाख रूपये सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति मिली है।

विधायक चातुरी नंद ने बताया कि सरायपाली अंचल अत्यंत ही पिछड़ा क्षेत्र है। क्षेत्र के अधिकतर गांवों में आज भी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलुभूत सुविधाओं के विस्तार और अधोसरंचना के कार्य स्वीकृत कराने मैं हरसंभव प्रयास कर रही हूं। उन्होंने कहा कि सरायपाली क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं। विकसित सरायपाली बनाने मैं सदन से लेकर सड़क की लड़ाई लड़ते आई हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी।

विधायक चातुरी नंद के कहा कि मैं विधायक निर्वाचित होते ही लगातार सरायपाली क्षेत्र का दौरा कर रही हूं। इस दौरान मुझे मूलभूत सुविधाओं की कमी लगी है और ग्रामीणों की मांग आई है उन सभी कार्यों को पूर्ण कराने मैं लगातार प्रयासरत हूं। क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों की सौगात मिलने से निश्चित ही मुझे बेहद खुशी होती है। आम जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने मैं लगातार प्रयासरत रहूं।

विकास कार्यों की सौगात मिलने से ग्राम पंचायत सिंघोड़ा की सरपंच रश्मि तन्मय पंडा, हरिलछापर के सरपंच एड पुरुषोत्तम पटेल सहित सभी गांवों के सरपंच और ग्रामीणों ने विधायक चातुरी नंद का आभार जताया है।

विदित हो कि उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति उपरान्त अब कृषि मंडी बोर्ड द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और नई सड़क बनना शुरू हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति मिलेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *