:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: पंचायत सचिव संघ ने आगामी 7 जुलाई को संघ के स्थापना दिवस आयोजन को लेकर बैठक किया. संघ ने मोदी की गारंटी के तहत पंचायत सचिवों के शासकीय करण करने की बात को पूरा करने को लेकर मांग भी किया.
पंचायत सचिव संघ के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता गौरीशंकर वैष्णव ने बताया पंचायत सचिव संघ 7 जुलाई को स्थापना दिवस मना रहा है और इसी दिन मैनपाट में मंत्री गण चिंतन शिविर भी कर रहे हैं। बैठक मेस्थापना दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा करने के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा इंडोर स्टेडियम में संघ से किये गए वायदे पर भी चर्चा हुई है। जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत से मोदीजी की गारंटी के तहत किये गये वायदे को पूरा करने पर चर्चा किये।
चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी के तहत पंचायत सचिव को शासकीय करण करने की बात कही थी हम चाहते हैं कि 7 जुलाई को मैनपाट में शासन के मंत्रीगण चिंतन शिविर का आयोजन रखे है और इसी दिन हमारे संघ का स्थापना दिवस भी है अतः चिंतन शिविर में शासकीय करण की घोषणा कर हमारे संघ को मुख्यमंत्री जी उपहार देने और हमे भविष्य की चिंताओं से मुक्त करें।
पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा ने कहा कि हमारी शासकीय करण की मांग वर्षों पुरानी है वर्तमान भाजपा की सरकार ने चुनाव के समय मोदीजी की गारंटी के तहत शासकीय करण करने की बात कही थी जो अब तक पुरा नही हुआ है हम चाहते हैं कि 7 जुलाई को हमारे संघ का स्थापना दिवस है इस दिन मुख्यमंत्री हमे शासकीय करण कर उद्घृत करें और मोदी जी की गारंटी के तहत की गई घोषणा को पूरा करें।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अग्नि निर्मलकर, जिला सचिव बालाराम वर्मा, पवन साहू, तिरिथ पाठक, शैलेन्द्र यादव, भिंगेश्वर सेन, मुकेश कश्यप, राजेन्द्र भारती, संगीता मिश्रा, देव कुमारी राय, सावित्री वर्मा, उषा धुव, परमानंद निषाद, धनेश साहू, सजन वर्मा , महेन्द्र साहू, राकेश सोनी, राधेश्याम धुव, हिंसा वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, शिवकुमार यादव, सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे।