नई दिल्ली। दिग्गज सितारवादक पंडित रवि शंकर की बेटी और मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना सितार क्षतिग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में बताया कि लंबे समय बाद पहली बार एयर इंडिया से यात्रा की थी और उनके सितार के साथ 15-17 साल में पहली बार ऐसा हुआ। उन्होंने लिखा, “आप ही वह देश हैं जिसका यह संगीत है।”
वीडियो में सितार का क्षतिग्रस्त हिस्सा साफ दिख रहा है। अनुष्का ने एयरलाइन की हैंडलिंग पर सवाल उठाते हुए इसे लापरवाही बताया। पोस्ट के बाद से एयर इंडिया की आलोचना हो रही है। एयरलाइन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।