कलार समाज भवन के पास असामाजिक तत्वों का डेरा… फैलाते हैं गंदगी

:संजय सोनी:

भानुप्रतापपुर। कलार समाज के सामुदायिक भवन के पास असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब पीकर शराब के खाली बोतल फेंक दिया जाता है । बता दे कि वहा पर हमेशा भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में धार्मिक आयोजन होते रहते है। भवन के सामने गंदगी बिखरे होने से आने जाने वाले भक्तजनों को परेशानी होती है। समाज प्रमुख द्वारा नगर पंचायत में शिकायत किया गया है लेकिन अभी तक स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है।

भानुप्रतापपुर में तहसील स्तरीय मासिक महा आरती दुर्गा भगवान का होता है सामुदायिक भवन कलार समाज भवन में होता है। भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक व संचालक परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्ग दर्शन एवं निर्देश में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा तहसील भानुप्रतापपुर (कांकेर)के कार्यकर्ताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है समाज में एक घंटा की आरती 5 घंटा की दुर्गा चालीसा पाठ आयोजन किया जा रहा है उसी को गति देने में कार्यकर्ता रात दिन एक कर रहे है। जिससे छत्तीसगढ़ में अभी तक लगभग लाखों लोग नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त हो चुके हैं।,


प्रकृति का मूल शब्द “मां” है


मनुष्य के द्वारा किया गया प्रत्येक वह कार्य धर्म है,जिससे आत्मा की परमसत्ता से निकटता बढ़ती हैं तथा प्रत्येक वह कार्य अधर्म है,
जिससे आत्मा की परमसता से दूरियां बढ़ती है। इनका उद्देश्य आत्मा की मूल जननी माता भगवती अधिवक्ता, जगतजननी जगदम्बा है।


लक्ष्य पर पहुंचे बिना, ऐ पथिक। विश्राम कैसा? साधना के तीन आधार- भक्ति ज्ञान एवं आत्म शक्ति। जाति धर्म का भेद मिटाना, नशामुक्त जीवन अपनाना।मांसाहार कभी ना करना मानवता के पथ पर चलना है।
भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील अध्यक्ष धरमूराम कलार समाज ब्लॉक सचिव बड़े भैया ब्लॉक अध्यक्ष हमारे बड़े भैया नरहर देव गावडे़ एवं गुरु भाई तुलेश्वर पटेल भी उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *