चिरमिरी, छत्तीसगढ़।
अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामुदायिक कल्याण पहल के अंतर्गत चिरमिरी एवं आसपास के क्षेत्रों में बच्चों और ग्रामीणों को 1,000 से अधिक शीतकालीन सामग्री वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य सर्दी के मौसम में स्थानीय लोगों को गर्मी और राहत प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों को हुडी जैकेट तथा स्थानीय ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए, जिससे वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। यह वितरण 8 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 11 विद्यालयों में किया गया, जिनमें मुकुंदपुर, मेरो, आमाडांड, डूबछोला, कादरेवान, बरमपुर, मझोली, भुकभुकी एवं आसपास के क्षेत्र शामिल रहे।
वितरण कार्यक्रम के दौरान अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ विद्यालयों के शिक्षक, ग्रामीणजन, सरपंच एवं पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे। इस पहल का अभिभावकों, ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया तथा कंपनी के इस प्रयास की सराहना की गई, जो सर्दियों के मौसम में बच्चों और ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि ने कहा, “ग्रामीणों को कंबल और विद्यार्थियों को हुडी जैकेट प्रदान करना क्षेत्र के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को दर्शाता है। हमें आशा है कि यह पहल समुदाय के लिए गर्माहट, आराम और सकारात्मक अनुभूति लेकर आएगी।”