विराट धनुयात्रा में कंस दरबार का भव्य आयोजन में सम्मिलित हुईं अनिता चौधरी

विगत सात वर्षो से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है यह धनु यात्रा

सरायपाली- सिंघनपुर ग्राम में सवरा समाज संघ द्वारा आयोजित शबरी माता मंदिर के पावन भूमि में महोत्सव एवं माघ पूर्णिमा मेला इस वर्ष भी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन लगातार सात वर्षों से सवरा समाज द्वारा किया जा रहा है, जिसमें समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों में आधार पर कार्यक्रम आयोजित कर संस्कृति से जुड़ने व जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में विराट धनुयात्रा एवं कंस दरबार प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहता है । इस विशेष अवसर पर समाजसेविका डॉक्टर अनिता चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कंस दरबार की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने समाज के इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और समाज में एकता एवं भाईचारे को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। कंस दरबार के मंचन के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम का आनंद लिया। पारंपरिक नाट्यशैली में प्रस्तुत किया गया कंस दरबार लोगों के लिए अत्यंत रोमांचक रहा, जहां कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सँवरा संघ संरक्षक जयदेव भोई ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए समाज के प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका संवरा प्रदेश मीडिया प्रभारी व शाखा अध्यक्ष श्री तपन भोई ने निभाई, जिनकी कुशल संचालन शैली ने पूरे आयोजन को प्रभावी बनाया। कार्यक्रम में शौक़िलाल भोई, छालों विशाल, चन्द्रकांति भोई ,हरिशंकर राजेश, जितेंद्र जी ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराया। इस मेले और कंस दरबार में दूर-दूर से श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। सावरा समाज संघ द्वारा किया गया यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक अनूठा प्रयास भी है।