Anganwadi : उचित देखरेख के साथ मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार

Anganwadi :

Anganwadi : उचित देखरेख के साथ मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार

Anganwadi :
Anganwadi : उचित देखरेख के साथ मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार

Anganwadi : नगरी । नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 ,12 में प्रदेश सरकार की सुपोषण योजना के अंतर्गत वजन त्यौहार मनाया। इस अवसर पर वार्ड के बच्चों का वजन माप कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर का ग्रोथ का पता लगाकर यह तय किया गया कि बच्चा सुपोषित है अन्यथा कुपोषित इसी तरह बच्चों व उनकी माताओं को इस योजना के बारे में विस्तार से वार्ड की पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने ने जानकारी दी पार्षद ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है व 1 अगस्त से 8 अगस्त तक स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है बच्चों के आवश्यक देखरेख के लिए माता-पिता को आवश्यक जानकारी प्रदान करने की जरूरत है!

Anganwadi :
Anganwadi : उचित देखरेख के साथ मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार

Anganwadi :  जिससे बच्चों के स्वास्थ्य का उचित देख और अच्छे से हो सकता है वजन त्यौहार शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं इसमें बच्चों का वजन लेकर सुपोषित अन्यथा कुपोषित स्तर की जांच की जाती है और इसके आधार पर बच्चों को चिन्ह अंकित कर विशेष पोषण आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका की देखरेख में किया जाता है 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन तथा किशोरी बालिकाओं का वजन तथा ऊंचाई का आकलन किया गया ताकि बच्चों में शारीरिक वृद्धि एवं विकास की जानकारी मिल सके कार्यक्रम में पधारे वार्ड नंबर 12 के पार्षद अश्वनी निषाद से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता यादव द्वारा आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए झूला फिसल पट्टी व भवन का रिपेयरिंग कार्य की मांग की थी!

https://jandhara24.com/news/108762/corona-update-today-in-chhattisgarh-the-deepening-crisis-of-corona-has-come-to-the-fore/

Anganwadi :
Anganwadi : उचित देखरेख के साथ मनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार

Anganwadi :  जिसे वार्ड पार्षद ने सहस्त्र स्वीकार करते हुए तत्काल 100000 रू. की राशि से झूला व भवन रिपेयरिंग कार्य कराने की घोषणा कर दी जिसे वहां उपस्थित वार्ड वासी व आंगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्ताओं ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद अश्वनी निषाद, पूनम छाबड़ा, पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा, नोडल अधिकारी लोचन साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता यादव,सुलोचना साहू, यामिनी नाग, माधुरी साहू, सहायिका दीदी शशि प्रभा ठाकुर, वार्ड मितानिन भारतीय निषाद, द्रोपति निषाद वार्डवासी व बच्चे उपस्थित थे।

Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विनाशकारी: एसकेएम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU