Amrit Sarovar : केंद्रीय नोडल अधिकारी नें जिले में दो दिवसीय “कैच-द-रेन” के लिए मैदानी क्षेत्रों में किये गये कार्यों का किया अवलोकन

Amrit Sarovar :

Amrit Sarovar अमृत सरोवर जल के आस्था का केंद्र बने एवं जल संवर्धन बिना पौधारोपण के संभव नहीं – सोनमणि बोरा

Amrit Sarovar बेमेतरा !   भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत “कैच-द-रेन” कार्यक्रम 2023 के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी सोनमणि बोरा संयुक्त सचिव भू संवर्धन एंव वैज्ञानिक भारत सरकार सिद्धांत कुमार साहू ने दो दिवसीय “कैच-द-रेन”के लिए मैदानी क्षेत्रों में जल संवर्धन और संरक्षण के लिए किये गये कार्यों का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत “कैच-द-रेन” कार्यों के दो दिवसीय निरीक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा दो सदस्य दल भेजा गया है।

सर्वप्रथम केंद्रीय नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम ने आज बेमेतरा मुख्यालय के न्यू सर्किट हाउस सभाकक्ष मे जिले मे चल रहे जन संवर्धन और उसके लिए किये गए कार्यों की समीक्षा की | बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा “कैच-द-रेन” कार्यक्रम अंतर्गत निर्मित संरचनाओं जैसे कि अमृत सरोवर, चेक डेम, स्टाप डेम, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, गेबियन स्ट्रक्चर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के जल जीवन मिशन के कार्य, वनविभाग के द्वारा जिले में किए गए वृक्षारोपण, जल संसाधन विभाग की जल सरंचना तालाब एंव बैराज इत्यादि निर्माण कार्यो की समीक्षा की । इस दौरान कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, राज्य स्तरीय अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री एल्मा नें प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले में “कैच द रेन” अंतर्गत उपयोग में आने वाली समस्त पानी के जल को संरक्षित रखने हेतु चल रहे पुरे कार्यों का उल्लेख किया | उन्होंने जिले में जल शक्ति अभियान हेतु क्रियान्वयन एजेंसी की जानकारी दी जिसमे वन विभाग, कृषि, पीएचई, नगर निगम, जल संसाधन, उद्यानिकी विभाग शामिल थे | इसके पश्चात् उन्होंने अमृत सरोवर की विस्तृत जानकारी दी और कहा की अभी जिले में 96 अमृत सरोवर है जिसमे 90 सरोवर पूर्ण हों चुके है और 6 निर्माणाधीन है | उन्होंने परियोजना अंतर्गत जल ग्रहण विकास कार्यों के अंतर्गत चेक डेम, गली प्लग, जल भराव क्षेत्र विस्तार, निजी डबरी भूमिगत डाइट, स्टाप डेम जीर्णोद्धार की भीं चर्चा की और उसकी स्थिति से अवगत कराया | श्री बोरा ने कहा की हमें जिले में भू जल के संवर्धन और जल स्तर बढ़ाने के लिए निश्चित कार्ययोजना से कार्य करना पड़ेगा जिसके लिए उन्होंने गिधवा परसदा तालाब के मैड़ में पौधारोपण करना होगा, बारहमासी पौधा लगाना होगा और साथ साथ तालाबों का गहरीकरण करना होगा एवं लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर शिविर के माध्यम से अपील करनी होंगी और स्कूल में विद्यार्थियों के लिए जल संवर्धन पर प्रतियोगिता भीं आयोजित करने की जरूरत है ताकि सभी जल के महत्व कों समझ करें |

जल संसाधन संभाग बेमेतरा अंतर्गत भू-जल संवर्धन के कार्यों की जानकारी

जिला बेमेतरा में जल संसाधन बेमेतरा के अंतर्गत 110 जलाशय, 42 व्यपवर्तन, 03 उ.सि.यों एवं 50 एनीकटों का निर्माण हुआ है। इन योजनाओं से 24850 हें में सिंचाई एवं भू-जल संवर्धन होता है। एनीकटो से किसानो द्वारा खरीफ में स्वयं के साधन से सिंचाई भी करते है एवं नदी के दोनो तरफ 1 से 150 किमी में भू-जल स्तर में वृद्धि होने से स्वयं के ट्यूबवेल, कुआ आदि रिचार्ज होते है। शिवनाथ नदी स्थित 14 एनीकटों पर ग्रीम ऋतु माह मई में लगभग 90 प्रतिशत जलभराव रहता है, एवं खम्हरिया एनीकट, अमोरा एनीकट एवं नांदघाट एनीकट से 155 ग्रामो को समूह पेजयल योजना द्वारा पानी दिया जाता है। जल जीवन मिशन अंतर्गत अन्य 04 एनीकटों से भी पेयजल हेतु पानी दिया जाना प्रस्तावित है।

केंद्रीय नोडल अधिकारी  बोरा ने समस्त कार्यों की समीक्षा के उपरांत कैच द रेन के भौतिक सत्यापन के लिए मैदानी क्षेत्रों में किये गए कार्यों के अवलोकन हेतु अपनी टीम व संबंधित जिला अधिकारीयों के साथ भ्रमण में निकल गए |

नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक द्वारा जिले में सतही जल सरंक्षण एंव भू- जल सवंर्धन के कार्यो की कार्य योजना पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियो को गुणवत्ता पूर्ण एंव परिणाममूलक प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिले में किये गये केच द रेन कार्यो की सराहना की गई | इस दौरान उन्होंने बेमेतरा मुख्यालय के मोहभट्टा में स्थित कृष्ण कुंज में जाकर पौधा रोपण किया |
उन्होंने अमोरा के एनिकेट में जल भराव व जल ठहराव के लिए किये गए उचित व्यवस्था को देखा एवं उसमे और ज्यादा कैसे सुधार ला सकने हेतु दिशा निर्देश दिए |

Bhatapara : चौतरफा खरीदी के बाद हैरत में डालने वाली तेजी, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के संचालक अब हताश

केंद्रीय नोडल अधिकारी नें इसके पश्चात् जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे हर घर नल हर घर जल योजना को देखने तेंदुआ नवागांव पहुँचे इस दौरान उन्होंने निवासी परदेशी राम के घर जाकर पाइप लाइन को देखा और ग्रामीणों से बात की और उचित पानी के व्यवस्था एवं होने वाली परेशानी से अवगत हुये | इसके पश्चात् वे साजा क्षेत्र के सिंघोरी में स्थापित जल शोधन संयंत्र क्षमता समूह जल प्रदाय योजना को देखा और उसके प्रक्रिया की जानकारी ली | उन्होंने साजा क्षेत्र के नवकेशा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर अंतर्गत निर्माण हुये तालाब का अवलोकन किया एवं किनारो पर पौधारोपण भी किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से तालाब का नामकरण करने व उसकी देखभाल करने के निर्देश दिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU