(Amrit Mahotsav of Independence) आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष का केंद्रीय बजट हर वर्ग के लिए कल्याणकारी : अंकित अग्रवाल

(Amrit Mahotsav of Independence)

(Amrit Mahotsav of Independence) भारत के हर व्यक्ति को ध्यान में रख कर बनाया हुआ आम बजट

 

(Amrit Mahotsav of Independence) सक्ती ! भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रस्तुत केंद्रीय आम बजट को भारत के हर व्यक्ति को ध्यान में रख कर बनाया हुआ बजट बताया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित अग्रवाल ने कहा कि आय कर में छूट 5 लाख से बढ़ा कर 7 लाख कर दिया गया।

(Amrit Mahotsav of Independence) बजट में रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपये, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को 2.70 लाख करोड़ रुपये, गृह मंत्रालय को 1.96 लाख करोड़ रुपये, रसायन और उर्वरक मंत्रालय को 1.78 लाख करोड़ रुपये कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को 1.25 लाख करोड़ रुपये, रेल मंत्रालय को 2.41 लाख करोड़ रुपये, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को 2.06 लाख करोड़ रुपये, संचार मंत्रालय को 1.23 लाख करोड़ रुपये एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1.06 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महिलाओं के लिए महिला सम्मान बजत पत्र जारी किए जाएंगे। जिसकी मियाद दो साल होगी।

(Amrit Mahotsav of Independence) इस पर सरकार द्वारा 7.50प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। जनजातिय समूहों की सामाजिक आर्थिक स्तिथि में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किए जाने का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास, स्कूलों, डिजिटल लाइब्रेरी आदि सभी क्षेत्रों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU