Amrit Mahotsav 75वें अमृत महोत्सव: 75 दिन 75 शहरों में एमएसएमई जारूकता अभियान

Amrit Mahotsav

रमेश गुप्ता

Amrit Mahotsav 75वें अमृत महोत्सव: 75 दिन 75 शहरों में एमएसएमई जारूकता अभियान

Amrit Mahotsav भिलाई । आजादी के 75वें अमृत महोत्सव मुहिम में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा 75 दिन, 75 शहरों में एमएसएमई जारूकता अभियान की शुरूआत की गई है। जिसमें आईसीएआई द्वारा जागरूकता बस यात्रा की शुरूआत की गई थी। इस बस का आगमन आज 21 अक्टूबर को भिलाई सीए ब्रांच में हुआ, जहां से यह बस भिलाई के अलग अलग क्षेत्रों में एमएसएमई पंजीकृत संस्थाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेगी। भिलाई ब्रांच से बस की शुरूआत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया।

https://jandhara24.com/news/118643/129-killed-more-than-180-injured-in-a-stampede-in-a-football-match-in-indonesia/

Amrit Mahotsav सीए भिलाई ब्रांच के चेयरमेन सीए प्रदीप पाल ने बताया कि आईसीएआई के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत आज ब्रांच में एमएसएमई पर एक सेमीनार का भी आयोजन किया गया। जिसमें सीडबी, एसबीआई, एनएसआईसी के पदाधिकारी सहित कई इंडस्ट्री एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सेमीनार के दौरान वक्ताओं द्वारा एमएसएमई के संबंधित विभिन्न योजनाओं और तथ्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रांच के पूर्व चेयरमैन सीए राकेश ढोडी, ब्रांच सचिव सीए सूरज सोनी, कोषाध्यक्ष सीए अंकेश सिन्हा, सिकासा चेयरमेन सीए राहुल बत्रा उपस्थित थे ।

Morning Big News : ओडिशा के जंगल में मिली बंदूकें और विस्फोटक, एसबीआई ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर, पढ़ें अहम खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU